Categories

April 11, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

दक्षिण अफ्रीका की महिला ने एक साथ 10 बच्चों को दिया जन्म, बना विश्व रिकॉर्ड

1 min read
South africa

South african women (Photo-twitter)

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की महिला ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म देकर नया विश्व रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) बनाया है. महिला के 10 बच्चों में सात लड़के और तीन लड़कियां है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं. इससे पहले मई महीने की शुरुआत में माली की 25 साल की एक महिला हलीमा सिसी ने 9 बच्चों को जन्म देकर रिकॉर्ड बनाया था.

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की 37 साल की गोसियामी थमारा सिटहोल (Gosiame Thamara Sithole) ने दावा किया है कि उन्होंने सात जून को एक साथ 10 बच्चों को जन्म (South African women gives birth to 10 babies) दिया है. सिजेरियन ऑपरेशन के जरिये इन बच्चों का जन्म हुआ. एक साथ 10 बच्चों के जन्म लेने के बाद चिकित्सा जगत भी हैरान है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोसियामी थमारा सिटहोल (Gosiame Thamara Sithole) ने दावा किया है कि उन्होंने प्राकृतिक तरीके से ही गर्भधारण किया था, लेकिन यह प्रेगनेंसी उनके लिए आसान नहीं थी क्योंकि उन्‍हें बहुत दर्द का सामना करना पड़ा.

महिला का कहना है कि उन्हें और उनके पति तेबोहो सोतेत्सी (Teboho Tsotetsi) को आठ बच्चों की उम्मीद थी लेकिन बाद में स्कैन में ये बात सामने आई कि वे 10 बच्चों की मां (South African women gives birth to 10 babies) बनने वाली हैं. दो बच्चे गलत ट्यूब में फंस गए थे, जिसकी वजह से शुरूआत में स्कैन में दिख नहीं पा रहे थे. 10 बच्चों के जन्म महिला और उसके पति दोनों खुश हैं.

माली में महिला ने दिया था नौ बच्चों को जन्म:

इससे पहले मई की शुरूआत में माली की 25 एक महिला हलीमा सिसी ने 9 बच्चों को जन्म देकर रिकॉर्ड बनाया था. मोरक्को में हुई डिलीवरी के दौरान महिला ने 5 लड़कियों और 4 लड़कों को जन्म दिया था. हालांकि इसके बाद हलीमा की तबीयत काफी खराब हो गई थी और उन्हें 2 हफ्ते अस्पताल में रहना पड़ा था. 2009 में अमेरिका की नाद्या सुलेमान ने भी 8 बच्चों को जन्म दिया था.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *