Categories

April 14, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार में सभी स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, संग्रहालय बंद, कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर फैसला

1 min read
Corona case in Bihar

Bihar stadium

पटना. बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले (Corona Case in Bihar) को देखते हुए सभी स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, संग्रहालय और पुरातात्विक स्थल को बंद करने का आदेश दिया गया है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने शुक्रवार को इसे लेकर दिशानिर्देश जारी किया.

संग्रहालय, स्मारक और पुरातात्विक स्थल 15 मई तक बंद रहेंगे. वहीं स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम 16 मई तक बंद रहेंगे. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर 17 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक होनी है. वहीं 18 अप्रैल को बिहार के सीएम नीतीश कुमार जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. कहा जा रहा है कि इस बैठक में बिहार में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू (Corona Case in Bihar) को लेकर कुछ फैसला लिया जा सकता है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो लोग बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में हैं, वह अगर बिहार वापस आना चाहते हैं तो वह जरूर वापस आयें, यह बेहतर होगा. सीएम ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले ज्यादा आ रहे हैं, वहां विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. लोग सचेत और सजग रहेंगे तो संक्रमण का खतरा कम से कम होगा.

प्रवासी मजदूरों को बिहार में दी जायेगी नौकरी:

बिहार सरकार ने प्रवासी मजदूरों को लेकर शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया. श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि पलायन को मजबूर प्रवासी मजदूरों को बिहार में ही नौकरी दी जायेगी. साथ ही साथ दूसरे राज्य से बिहार आ रहे मजदूरों को रोजगार देने की व्यवस्था की जा रही है. स्किल्ड लेबर को 10 लाख रूपये तक का लोन दिया जायेगा. इसमें सरकार की तरफ से पांच लाख का अनुदान होगा, शेष बचे पांच लाख 84 किस्तों में उन्हें वापस करना होगा.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *