Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Ashes 2021: ट्रेविस हेड का शतक, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में अब तक 196 रन की बढ़त

1 min read
Travis Head Corona Positive

Travis Head (Photo-Cricket Australia)

ट्रेविस हेड (Travis Head) की नाबाद शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया (AUS VS ENG) ने सात विकेट पर 343 रन बना लिये हैं. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 196 रन की बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 147 रन बनाये थे.

खेल के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (AUS VS ENG) ने मार्क हैरिस (03 रन) का विकेट जल्दी गवां दिया. मगर इसके बाद डेविड वॉर्नर और लाबुशाने ने मजबूत साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों के बीच 156 रन की साझेदारी हुई. लाबुशाने 74 रन की पारी खेलकर आउट हुये. स्टीव स्मिथ ने 12 रन बनाये, वहीं कैमरून ग्रीन खाता भी नहीं खोेल सके. डेविड वॉर्नर भी शतक से चूक गये और 94 रन के स्कोर पर आउट हो गये. ओली रॉबिन्सन की दो लगातार गेंदों पर वॉर्नर और कैमरून ग्रीन आउट हुये.

READ: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान बनाए गए

एलेक्स कैरी और पैट कमिंस ने 12-12 रन की पारी खेली. ट्रेविस हेड (Travis Head) ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा. दिन का खेल खत्म होने तक ट्रेविस हेड 112 रन और मिशेल स्टॉर्क 10 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच नाबाद 37 रन की साझेदारी हो चुकी है.

वहीं इंग्लैंड के लिये ओली रॉबिन्सन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिये. वहीं क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जैक लीच और जो रूट को एक-एक सफलता मिली.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *