Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

हरभजन सिंह ने रिटायरमेंट के बाद BCCI और धोनी को किया टारेगट, कहा- मेरा करियर बर्बाद किया

1 min read
Harbhajan Singh

(Photo-Twitter)

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई (BCCI) और पूर्व कप्तान एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पर जमकर हमला बोला है. हरभजन सिंह ने खुलासा किया है कि बीसीसीआई और पूर्व कप्तान एमएस धोनी राष्ट्रीय टीम से उन्हें बाहर करने के लिए जिम्मेदार थे. हरभजन सिंह ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान यह बात कही.

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि उन्हें टीम से बाहर क्यों किया गया था. इसका कारण नहीं बताया गया. बीसीसीआई अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए हरभजन ने कहा कि उस समय बीसीसीआई के कुछ अधिकारी नहीं चाहते थे कि मेरी टीम इंडिया में वापसी हो. तब धोनी कप्तान थे और उन्होंने भी अधिकारियों का सपोर्ट किया.

उन्होंने कहा कि मैं 31 साल का था जब मैंने 400 विकेट लिया था और अगर मैं 4-5 साल और खेलता, तो शायद मैं 100-150 या उससे अधिक विकेट और लिए होते. लेकिन कुछ बाहरी कारक मेरे पक्ष में नहीं थे और शायद, वे पूरी तरह से मेरे खिलाफ थे, जिसकी वजह से उन्हें मौका नहीं दिया गया. हरभजन सिंह ने कहा कि हर खिलाड़ी भारत की जर्सी पहनकर संन्यास लेना चाहता है लेकिन किस्मत हमेशा आपके साथ नहीं होती और कभी-कभी आप जो चाहते हैं वह नहीं होता है.

धोनी का नाम लेते हुए हरभजन (Harbhajan Singh) ने कहा कि धोनी के पास अन्य खिलाड़ियों की तुलना में बीसीसीआई का ज्यादा समर्थन था और अगर बाकी खिलाड़ियों को भी उसी तरह का समर्थन मिलता, तो वे भी बेहतर खेल दिखा सकते थे. भज्जी ने कहा कि बीसीसीआई के कुछ अधिकारी भी इसमें शामिल थे और वे नहीं चाहते थे कि मुझे कप्तान से कोई समर्थन प्राप्त हो, लेकिन एक कप्तान कभी भी बीसीसीआई से ऊपर नहीं हो सकता. कप्तान, कोच या टीम बीसीसीआई से बड़ा नहीं हो सकता है.

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भारत के लिये 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी-20 मैच खेले हैं. 103 टेस्ट में उन्होंने 417 विकेट हासिल किये हैं. वहीं 236 वनडे मैच में उनके नाम 269 विकेट है. 28 टी-20 मैच में हरभजन ने 25 विकेट लिये हैं. हरभजन सिंह के नाम टेस्ट मैच में दो शतक भी है.

इसके अलावा हरभजन सिंह के नाम आईपीएल के 163 मैचों में 150 विकेट है. हरभजन सिंह 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 में आईसीसी विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *