Categories

April 11, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

ICC मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में तीन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह, विलियमसन को कमान

1 min read
Kane Williamson

Kane Williamson (Photo- Twitter)

आईसीसी ने टी-20 और वनडे टीम के बाद टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (Test team of the Year) का ऐलान कर दिया है. टेस्ट टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है, हालांकि इसमें विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है. इस टेस्ट टीम की कमान केन विलियमसन को दी गई है. वनडे और टी-20 टीम के लिये कप्तान बनाये गये बाबर आजम टेस्ट टीम का हिस्सा भी नहीं हैं.

आईसीसी की तरफ से चुनी गई बेस्ट टेस्ट टीम में (Test team of the Year) भारत और पाकिस्तान से तीन-तीन खिलाड़ी शामिल है. वहीं न्यूजीलैंड के दो, श्रीलंका के एक, इंग्लैंड के एक और ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी को जगह मिली है. भारत के रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और आर. अश्विन को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

रोहित शर्मा ने साल 2021 में दो शतकों के साथ 47.68 की औसत से 906 रन बनाए. वहीं ऋषभ पंत ने 12 मैचों में 39.36 की औसत से 748 रन बनाए. आर. अश्विन की बात करें तो उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. अश्विन ने 9 मैचों में 16.64 की औसत से 54 विकेट झटके, वहीं 355 रन भी बनाये.

आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम ऑफ द ईयर:

दिमुथ करुणारत्ने, रोहित शर्मा, मार्नस लाबुशेन, जो रूट, केन विलियमसन (कप्तान), फवाद आलम, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, काइल जेमिसन, हसन अली, शाहीन अफरीदी.

आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर:

पॉल स्टर्लिंग, जानेमन मलान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, रासी वैन डर डुसेन, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, वानिंदु हसरंगा, मुस्तफिजुर रहमान, सिमी सिंह और दुष्मांथा चमीरा.

आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर:

जोस बटलर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, जोस हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा, मुस्तफिजुर रहमान, शाहीन अफरीदी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *