Ind vs SA T20 Series: आईपीएल के बाद टी 20 सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका की टीम आएगी भारत, देखें शेड्यूल
1 min read
(Photo-ICC Twitter page)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के समापन के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टी 20 सीरीज (Ind vs SA Series) खेलेगी. जून में दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेलने भारत आएगी. पांच मैचों की सीरीज (Ind vs SA Series) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है, पहला मैच 09 जून को दिल्ली में खेला जाएगा.
अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. नए कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी यह एक चुनौती है.
READ: कौन हैं यश दयाल, जिन्होंने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से मचाया है कोहराम
दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का शेड्यूल:
09 जून- पहला टी 20 मैच: दिल्ली
12 जून – दूसरा टी 20 मैच: कटक
14 जून – तीसरा टी 20 मैच: विशाखापट्टनम
17 जून – चौथा टी 20 मैच: राजकोट
19 जून – पांचवां टी 20 मैच: बेंगलुरू
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.