Categories

November 29, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

केशव महाराज और एलिसा हिली बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा

1 min read
Keshav Maharaj

(Photo-ICC Twitter page)

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) और ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली (Alyssa Healy) को अप्रैल माह का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of the Month Award) चुना गया है. केशव महाराज ने हमवतन साइमन हार्मर और ओमान के जतिंदर सिंह को पीछे छोड़ा, वहीं एलिसा हिली ने इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नताली शिवर और युगांडा के जेनेट म्बाबाजी को मात देकर खिताब (ICC Player of the Month Award) पर कब्जा जमाया.

केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने अप्रैल माह में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 16 विकेट हासिल किये थे. केशव महाराज ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में सात विकेट लिये थे, वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में सात विकेट अपने नाम किये थे. उनकी इस गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था.

READ: इंग्लैंड में जारी है चेतेश्वर पुजारा का धमाल, लगातार चौथे मैच में जड़ा शतक

वहीं ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली (Alyssa Healy) ने अप्रैल में महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में 170 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप का खिताब दिलाया. विश्व कप के फाइनल में किसी भी खिलाड़ी का यह उच्च स्कोर है. एलिसा हिली ने विश्व कप में सबसे ज्यादा 509 रन बनाये, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल है.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.