Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

BAN VS AFG 2nd T20: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया, सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म

1 min read
BAN VS AFG 2nd T20

(Photo-ICC Twitter page)

अफगानिस्तान ने दूसरे टी-20 मैच में (BAN VS AFG 2nd T20) बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर दो मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म किया. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिये 116 रन का लक्ष्य रखा था, अफगानिस्तान ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि फजल हक फारूकी प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गये.

इससे पहले बांग्लादेश (BAN VS AFG 2nd T20) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. बांग्लादेश ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन बनाये. मुशफिकुर रहीम ने 30 रन बनाये, वहीं कप्तान महमूदुल्लाह ने 21 रन का योगदान दिया. लिटन दास ने 13 रन, मो. नईम ने 13 रन, शाकिब अल हसन ने नौ रन और आफिफ हुसैन ने सात रन की पारी खेली. अफगानिस्तान के लिये फजल हक फारूकी और अजमतुल्लाह  ने तीन- तीन विकेट लिये.

READ: Ind vs SL 1st Test Day 2: रविंद्र जडेजा ने खेली नाबाद 175 रन की पारी, मोहाली टेस्ट में मजबूत स्थिति में भारत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने हजरतुल्लाह जजई के 45 गेंद में नाबाद 59 रन (तीन चौका, पांच छक्का) और उस्मान घानी के 47 रन की मदद से लक्ष्य को 17.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुरबाज ने तीन रन बनाये.

सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म:

वहीं इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने दो मैचों की टी-20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया. बांग्लादेश ने पहले टी-20 मैच में अफगानिस्तान को 61 रन से हराया था.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *