BAN VS SL 1st Test: एंजलो मैथ्यूज का शतक, पहले दिन श्रीलंका का स्कोर-258/4
1 min read
(Photo-ICC Twitter page)
एंजलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) की नाबाद शतकीय पारी से श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मजबूत शुरूआत की है. खेल के पहले दिन (BAN VS SL 1st Test Day one) श्रीलंका की टीम ने चार विकेट पर 258 रन बनाये हैं. एंजलो मैथ्यूज 114 रन और दिनेश चांदीमल 34 रन बनाकर नाबाद है.
इससे पहले श्रीलंका ने पहले टेस्ट में टॉ़स जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (07 रन) जल्दी आउट हो गये. ओशाडा फर्नांडो ने 36 रन का योगदान दिया. कुसल मेंडिस ने अर्धशतक जड़ा और उन्होंने एंजलो मैथ्यूज के साथ 92 रन की साझेदारी की. मेंडिस 54 रन बनाकर आउट हुये. धनंजय डी सिल्वा (06 रन) फ्लॉप रहे. मगर एंजलो मैथ्यूज ने शानदार बल्लेबाजी की.
READ: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स की कार एक्सीडेंट में मौत
एंजलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने टेस्ट क्रिकेट का 12वां शतक जड़ा. पहले दिन का खेल खत्म होने (BAN VS SL 1st Test Day one) तक श्रीलंका ने चार विकेट पर 258 रन बनाये हैं. एंजलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल के बीच अब तक 75 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.