दक्षिण अफ्रीका T-20 सीरीज के लिये टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को कमान, जानें किसी मिली जगह ?
1 min read
KL Rahul (Photo Credit-BCCI)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिये टीम इंडिया का ऐलान (India Squad for SA) कर दिया गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली को सीरीज में आराम दिया गया है. केएल राहुल को टीम की कमान दी गई है. वहीं उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को पहली बार टीम में जगह मिली है. इसके अलावा कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक की भी टीम में लंबे समय के बाद वापसी हुई है.
उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को भी टीम में शामिल किया गया है. हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में बैट और बॉल दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. टीम (India Squad for SA) में ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार भी शामिल हैं.
टी-20 सीरीज के लिये टीम इंडिया:
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत,(उप कप्तान) (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
दक्षिण अफ्रीका- भारत टी-20 सीरीज का शेड्यूल:
पहला टी-20 मैच-09 जून- दिल्ली
दूसरा टी-20 मैच- 12 जून- कटक
तीसरा टी-20 मैच-14 जून- विजाग
चौथा टी-20 मैच- 17 जून- राजकोट
पांचवां टी-20 मैच- 20 जून- बेंगलुरू
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.