Categories

November 30, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा, तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगा भारत, जानिये पूरा शेड्यूल

1 min read
India West Indies Series Schedule

(Photo-Social Media)

भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल (India West Indies Series Schedule) जारी कर दिया गया है. भारतीय टीम तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलने जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. 22 जुलाई को टीम इंडिया पहला वनडे मैच (India West Indies Series Schedule) खेलेगी.

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल:

22 जुलाई- पहला वनडे- क्वींस पार्क, ओवल, त्रिनिदाद

24 जुलाई- दूसरा वनडे- क्वींस पार्क, ओवल, त्रिनिदाद

27 जुलाई- तीसरा वनडे- क्वींस पार्क, ओवल, त्रिनिदाद

29 जुलाई- पहला टी-20 मैच- ब्रायन लारा चार्ल्स स्टेडियम, त्रिनिदाद

01 अगस्त- दूसरा टी-20 मैच- वार्नर पार्क, सेंट किट्स एवं नेविस

02 अगस्त- तीसरा टी-20 मैच-वार्नर पार्क, सेंट किट्स एवं नेविस

06 अगस्त- चौथा टी-20 मैच- फ्लोरिडा

07 अगस्त- पांचवां टी-20 मैच-फ्लोरिडा

READ: निकोलस पूरन वेस्टइंडीज वनडे और टी-20 टीम के कप्तान बने, शाईं होप को उपकप्तान की जिम्मेदारी

ALSO READ: पैसे के अभाव में छोड़ी थी पढ़ाई, पोछा लगाने की नौकरी की, जानिये क्रिकेटर रिंकू सिंह की कहानी

बता दें कि टीम इंडिया जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड के लिये रवाना होगी, जहां टीम इंडिया को टेस्ट मैच के अलावा लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज का दौरा होगा.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.