Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

मिताली राज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का किया था प्रतिनिधित्व

1 min read
Mithali Raj

Mithali Raj (Photo-ICC Twitter page)

भारतीय महिला टीम की कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 39 साल की मिताली राज ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिये इसकी घोषणा की. मिताली राज भारत के लिए लंबे वक्त तक कप्तानी करने वाली कप्तान भी हैं.

बुधवार को मिताली राज (Mithali Raj) ने सोशल मीडिया पर लिखा…आपके प्यार और सपोर्ट के लिये धन्यवाद. आपके आशीर्वाद से जीवन की दूसरी पारी शुरू करने जा रही है. ये सफर काफी लंबा रहा जिसमें हर तरह के पल देखने को मिले. जब भी मैंने मैदान पर क़दम रखा, मैंने भारत को जीतने में मदद करने के इरादे से अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. मैं हमेशा तिरंगे का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुझे दिए गए अवसर को संजो कर रखूंगी. उन्होंने कहा कि यह सफ़र भले ही समाप्त हो गया है, अगला सफ़र ज़्यादा दूर नहीं है. मैं इस खेल से जुड़े रहना चाहती हूं और भारत तथा विश्व भर में महिला क्रिकेट के विकास में अपना योगदान देना चाहती हूं.

12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 मैच खेले:

मिताली राज (Mithali Raj) ने 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इसी साल विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था. 12 टेस्ट मैच में उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक सहित 699 रन बनाये. वहीं 232 वनडे मैच में सात शतक और 64 अर्धशतक की मदद से मिताली ने 50.68 की औसत से कुल 7805 रन बनाए.  89 टी-20 मैच में मिताली ने 37.52 की औसत से 2364 रन बनाये हैं. टी-20 में उनके नाम 17 अर्धशतक है.

16 साल की आयु में मिताली ने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच में आयरलैंड के विरुद्ध वनडे मुक़ाबले में नाबाद 114 रन बनाए थे. युवा बल्लेबाज के रूप में महिला वनडे क्रिकेट में शतक लगाने का रिकॉर्ड आज भी कायम है.

मिताली राज के रिकॉर्ड्स:

अपने करियर में मिताली राज में 10868 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाये. मिताली राज के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इसके अलावा मिताली राज भारत के लिए लंबे वक्त तक कप्तानी करने वाली कप्तान भी हैं. मिताली राज ने 155 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली थी, जिसमें से टीम को 89 मैचों में जीत मिली और 63 में हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने 8 टेस्ट मैच और 32 टी20 मैचों में भी कप्तानी की थी.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *