Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

VIDEO: प्रदर्शनकारियों ने गाले स्टेडियम को घेरा, श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है दूसरा टेस्ट

1 min read
Srilanka Protest

Srilanka Protest (Photo-Social Media)

श्रीलंका में जारी आर्थिक और राजनीतिक संकट को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन हो रहा है. शनिवार को गाले में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान स्टेडियम के बाहर हंगामा (Sri lanka Protest) हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने गाले स्टेडियम को घेर लिया है. इस प्रदर्शन में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या सहित कई हस्ती शामिल हुये हैं. हालांकि इसकी वजह से मैच पर कोई असर नहीं हुआ है.

श्रीलंका में सरकार के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन (Sri lanka Protest) शनिवार को तेज हो गया. प्रदर्शनकारी गाले स्टेडियम के पास पहुंच गये. स्टेडियम के बाहर और अंदर प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर लहराये. स्टेडियम के पास एक फोर्ट पर खेल के दौरान  चढ़ना मना होता है. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने यहां से ही अपने पोस्टर लहराए. स्टेडियम के बाहर हज़ारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की.

READ: भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी, जानें दौरे का पूरा शेड्यूल

बता दें कि श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ लंबे वक्त से ‘Gota Go Gama’ और ‘Gota Go Home’ आंदोलन जारी है. प्रदर्शन में सनथ जयसूर्या भी शामिल हुये. उन्होंने ट्वीट किया…मैं हमेशा श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा हूं और जल्द ही जीत का जश्न मनाएंगे. इस प्रदर्शन को बिना किसी उल्लंघन के जारी रखना चाहिए.

हालांकि इस विरोध प्रदर्शन के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 364 रन पर समाप्त हो गई. जवाब में श्रीलंका ने डिकवेला का विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद मजबूत शुरूआत की है.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *