Categories

November 26, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

SA VS BAN: बांग्लादेश की दूसरी पारी 80 रन पर ढेर, दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा

1 min read
SA VS BAN 2nd Test

(Photo-ICC Twitter page)

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश (SA VS BAN 2nd Test) को 332 रन से हराकर टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के सामने दूसरी पारी में जीत के लिये 413 रन का लक्ष्य रखा था, बांग्लादेश की टीम महज 80 रन पर ढेर हो गई. केशव महाराज ने दूसरी पारी में सात विकेट लिये. केशव महाराज (Keshav Maharaj) को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया.

इससे पहले बांग्लादेश (SA VS BAN 2nd Test) ने खेल के चौथे दिन की शुरूआत 27/3 से की. 80 रन के स्कोर पर पूरी बांग्लादेश टीम ढेर हो गई. लिटन दास ने 27 रन और मेंहदी हसन ने 20 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका के लिये पहली पारी में दो विकेट लेने वाले केशव महाराज ने दूसरी पारी में सात विकेट लिये. साइमन हार्मर को तीन सफलता मिली.

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 220 रन से मात दी थी. दूसरे टेस्ट में भी 332 रन की बड़ी जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया.

स्कोर कार्ड:

दक्षिण अफ्रीका-पहली पारी- 453/10

केशव महाराज-84 रन, डीन एल्गर-70 रन, बावुमा-67 रन

तइजुल इस्लाम- छह विकेट, खालिद अहमद- तीन विकेट

बांग्लादेश- पहली पारी- 217/10

मुशफिकुर रहीम-51 रन, तमीम इकबाल-47 रन

साइमन हार्मर- तीन विकेट, मुल्डर- तीन विकेट

दक्षिण अफ्रीका- दूसरी पारी- 176/6- घोषित

सरेल इर्वी-41 रन, काइल वेेरेने- 39 रन नाबाद

तइजुल इस्लाम- तीन विकेट, मेंहदी हसन- दो विकेट

बांग्लादेश- दूसरी पारी- 80/10

लिटन दास- 27 रन, मेंहदी हसन-20 रन

केशव महाराज- सात विकेट, साइमन हार्मर- तीन विकेट

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.