Categories

April 11, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद WTC फाइनल में टीम इंडिया कैसे पहुंच सकती है, जानिये पूरा समीकरण ?

1 min read
WTC Final 2023

(Photo-BCCI Twitter page)

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. जो रूट और जॉनी बेयरेस्टो की पारी से इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हरा दिया है. इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) को लेकर चल रही जंग दिलचस्प हो गई है. इंग्लैंड की टीम जीत के बाद भी फाइनल में नहीं पहुंच सकती है, मगर भारतीय टीम के पास अभी भी फाइनल में जगह बनाने की पूरी संभावना है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे और पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर है. टीम इंडिया चौथे स्थान पर है.

पिछले सीजन की विजेता न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम फाइनल से लगभग बाहर हो चुकी है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान के पास अब फाइनल (WTC Final 2023) में जगह बनाने का मौका है.

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अब तक छह में से दो सीरीज खेली है. इनमें से दोनों सीरीज ऑस्ट्रेलिया के ही नाम रही है. ऑस्ट्रेलिया अभी श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और पहला मैच जीत चुकी है. ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा 77.78 फीसदी है, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को घर में वेस्टइंडीज से दो और अफ्रीका से तीन टेस्ट खेलने हैं, वहीं एक सीरीज भारत की सरजमीं पर खेलना है, भारत के खिलाफ हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया फाइनल की रेस में बनी रहेगी.

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के लिये फाइनल की राह आसान नहीं है. दक्षिण अफ्रीका ने अब तक तीन सीरीज खेली है, इनमें से दो घरेलू और एक विदेशी सीरीज है. दक्षिण अफ्रीका ने 71.43 फीसदी मैच जीते हैं, अब दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जाकर तीन-तीन टेस्ट खेलने हैं, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दक्षिण अफ्रीका को जीतना आसान नहीं होगा.

पाकिस्तान

वहीं पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान के पास फाइनल में जाने का मौका है. पाकिस्तान की टीम ने अब तक तीन सीरीज खेली है. पाकिस्तान की जीत का प्रतिशत 52.38 है. पाकिस्तान को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से अपने घर में खेलना है, जबकि श्रीलंका जाकर भी एक टेस्ट सीरीज खेलनी है, घरेलू मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी होगा, वहीं विदेशी दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान को ज्यादा मुश्किल नहीं होगी और पाकिस्तान भी फाइनल में जगह बना सकती है.

क्या है भारत के लिये फाइनल का समीकरण ?

भारत ने अब तक चार टेस्ट सीरीज खेली हैं, इनमें से दो घर में और दो विदेश में रही है. छह जीत, चार हार और दो ड्रॉ के साथ भारत का जीत प्रतिशत 53.43 है. टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां जीत भारत के लिए बहुत मुश्किल नहीं होगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी भारत का पलड़ा भारी रहेगा.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *