TNPL 2022: सुपरओवर में हुआ सीजन के पहले मैच का फैसला, गोरखपुर के संजय यादव ने नेल्लई रॉयल किंग्स को दिलाई जीत
1 min read
(Photo- TNPL Twitter page)
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 (TNPL 2022) का शानदार आगाज हुआ है. टूर्नामेंट के पहले मैच का फैसला सुपरओवर के जरिये हुआ, जिसमें नेल्लई रॉयल किंग्स ने चेपॉक सुपर गिलिज को हरा दिया. नेल्लई रॉयल किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में चार विकेट पर 184 रन बनाये थे, चेपॉक सुपर गिलिज ने भी 20 ओवर में सात विकेट पर 184 रन बना लिये, जिसके बाद सुपरओवर खेला गया. संजय यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इससे पहले चेपॉक सुपर गिलिज ने टॉस (TNPL 2022) जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. नेल्लई रॉयल किंग्स ने 27 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिये, मगर इसके बाद एल. सूर्यप्रकाश और संजय यादव ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच 133 रन की साझेदारी हुई. एल. सूर्यप्रकाश 50 गेंद में 62 रन (आठ चौका) बनाकर आउट हुये. संजय यादव ने 47 गेंद में नाबाद 87 रन (पांच चौका, छह छक्का) बनाये. जी. अजितेश भी आठ गेंद में 16 रन (दो चौका, एक छक्का) बनाकर नाबाद रहे. यूपी के गोरखपुर के रहने वाले 27 साल के ऑलराउंडर संजय यादव तमिलनाडु से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेपॉक सुपर गिलिज की टीम ने भी 20 ओवर में सात विकेट पर 184 रन बना लिये. कप्तान कौशिक गांधी ने 43 गेंद में 64 रन (सात चौका, दो छक्का) की पारी खेली. एन. जगदीशन ने 15 गेंद में 25 रन, सोनु यादव ने 23 गेंद में 34 रन (तीन छक्का) बनाये. आखिरी दो ओवर में चेपॉक सुपर गिलिज को जीत के लिये 25 रन बनाने थे, एस. हरीश कुमार के 12 गेंद में नाबाद 26 रन (तीन चौका, दो छक्का) की मदद से चेपॉक सुपर गिलिज ने 24 रन बनाकर मैच को टाई कर लिया.
सुपरओवर का रोमांच:
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेपॉक सुपर गिलिज की टीम ने नौ रन बनाये. अथिसयराज डेविडसन के ओवर की पहली गेंद पर सोनु यादव ने लेग बाई के जरिये एक रन लिये. दूसरी गेंद पर हरीश कुमार आउट हो गये. ओवर की तीसरी गेंद पर जगदीशन ने एक रन बनाये, जबकि चौथी गेंद सोनु यादव ने डॉट खेली. पांचवीं गेंद पर सोनु यादव ने एक रन बनाये, वहीं आखिरी गेंद पर जगदीशन ने छक्का जड़ा.
नेल्लई रॉयल किंग्स को जीत के लिये 10 रन बनाने थे, चेपॉक सुपर गिलिज के लिये संदीप वारियर गेंदबाजी करने आये. संदीप वारियर के ओवर की पहली गेंद वाइड रही, अगली गेंद पर संजय यादव ने दो रन बनाये. ओवर की दूसरी गेंद पर संजय यादव ने चौका जड़ा. ओवर की तीसरी गेंद पर संजय यादव ने एक रन लिये. इसके बाद संदीप वारियर ने वाइड फेंक दी. अब आखिरी तीन गेंद पर नेल्लई रॉयल किंग्स को एक रन बनाने थे, चौथी गेंद पर इंद्रजीत आउट हो गये, पांचवीं गेंद पर अजितेश ने सिंगल लेकर नेल्लई रॉयल किंग्स को जीत दिला दी.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.