Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

ऋद्धिमान साहा ने बंगाल क्रिकेट को कहा अलविदा, इस टीम के साथ शुरू करेंगे नई पारी

1 min read
Wriddhiman Saha

Wriddhiman Saha (Photo-Social Media)

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने बंगाल क्रिकेट टीम का साथ छोड़ (Wriddhiman Saha Left bengal cricket) दिया है. ऋद्धिमान साहा को बंगाल क्रिकेट से एनओसी से भी मिल चुका है. ऋद्धिमान साहा अब त्रिपुरा की तरफ से क्रिकेट खेलते नजर आयेंगे. पीटीआई के मुताबिक त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी किशोर दास ने कहा है कि ऋद्धिमान साहा हमारी त्रिपुरा टीम के साथ खेलने के लिए तैयार हो गए हैं.

त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी किशोर दास के मुताबिक 15 जुलाई तक ऋद्धिमान साहा एग्रीमेंट साइन कर लेंगे. उन्होंने कहा कि साहा टीम के साथ खिलाड़ी के रूप में रहेंगे, साथ ही साथ ही वह मेंटर की भूमिका भी निभायेंगे, हालांकि उन्हें टीम का कप्तान बनाया जायेगा या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है.

READ: इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद WTC फाइनल में टीम इंडिया कैसे पहुंच सकती है, जानिये पूरा समीकरण ?

बता दें कि बंगाल क्रिकेट से अनबन के बाद ऋद्धिमान साहा ने बंगाल टीम को छोड़ने (Wriddhiman Saha Left bengal cricket) का फैसला लिया. ऋद्धिमान साहा ने साल 2007 में बंगाल के लिये हैदराबाद के खिलाफ घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था.

साहा ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 122 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.98 के औसत से 6423 रन बनाये हैं. इसके अलावा ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट में 1353 रन हैं, टेस्ट क्रिकेट में साहा के नाम तीन शतक और छह अर्धशतक है. इसके अलावा नौ वनडे मैच में उन्होंने 41 रन बनाये हैं.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *