Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर ने लिया संन्यास, इस सीरीज में आखिरी बार खेलेंगे

1 min read
Ross Taylor Retire

Ross Taylor (Photo-Twitter)

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Ross Taylor Retire) का ऐलान कर दिया है. रॉस टेलर ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. यह सीरीज अप्रैल के पहले सप्ताह में खेली जायेगी. 37 साल के रॉस टेलर ने सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट (Ross Taylor Retire) का ऐलान किया.

रॉ़स टेलर (Ross Taylor) ने ट्विटर पर लिखा…मैं इस होम समर के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा. 17 साल के मेरे करियर में इतना सहयोग देने के लिए आप सब का शुक्रिया. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है.

न्यूजीलैंड को इस समर में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में रॉस टेलर टीम का हिस्सा होंगे. चार अप्रैल को वह अपना आखिरी मैच खेलेंगे. हालांकि वह घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे.

रॉस टेलर (Ross Taylor) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2006 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था, वहीं 2006 में ही श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेला. साल 2007 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया. रॉस टेलर सभी फॉर्मेट में 100 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर हैं.

READ: आर. अश्विन आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के लिये नॉमिनेट, इन खिलाड़ियों से है मुकाबला

रॉस टेलर का अंतर्राष्ट्रीय करियर:

रॉस टेलर (Ross Taylor) ने न्यूजीलैंड के लिये 110 टेस्ट, 233 वनडे और 102 टी-20 मैच खेले हैं. 110 टेस्ट के 193 इनिंग में टेलर ने 44.36 की औसत से 7585 रन बनाये हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक है. टेस्ट में रॉस टेलर के नाम तीन दोहरा शतक है. टेस्ट क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 290 है. वहीं 233 वनडे मैच के 217 इनिंग में 48.18 की औसत से 8576 रन बनाये हैं. वनडे में उनके नाम 21 शतक और 51 अर्धशतक है. वनडे क्रिकेट में 181 रन उनका उच्च स्कोर है. वहीं टी-20 क्रिकेट की बात करें तो 102 टी-20 मैच में रॉस टेलर ने 25.25 की औसत से 1909 रन बनाये हैं, जिसमें सात अर्धशतक शामिल है.

आईपीएल के 55 मैचों में रॉस टेलर के नाम 1017 रन है, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है. रॉस टेलर आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और पुणे वारियर्स का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा वह कई टी-20 लीग में हिस्सा ले चुके हैं.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *