Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान, मार्को यानसन को मिली जगह

1 min read
SA Squad

(Photo-ICC Twitter page)

दक्षिण अफ्रीका ने भारत (SA VS IND) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज को लेकर टीम (SA Team for One Day Series) का ऐलान कर दिया है. वनडे टीम में मार्को यानसन को पहली बार मौका दिया गया है. मार्को यानसन ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के लिये टेस्ट में डेब्यू किया था. वहीं वेन पर्नेल, सिसंडा मगाला और ज़ुबैर हम्ज़ा भी टीम (SA Team for One Day Series) में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को खेला जायेगा.

जुनियर डाला, रीज़ा हेंड्रिक्स और ख़ाया ज़ॉन्डो को टीम से बाहर रखा गया है, वहीं एनरिच नोर्जे भी चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं है. 17 सदस्यीय टीम की कमान बावुमा के हाथों में होगी. वहीं पितृत्व अवकाश पर गये क्विंटन डी कॉक भी वनडे सीरीज के लिये टीम में वापस आ गये हैं. क्विंटन डी कॉक ने सेंचुरियन टेस्ट के बाद परिवार के साथ समय बिताने के लिये टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है.

READ: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल होंगे कप्तान

भारत-दक्षिण अफ्रीका (SA VS IND) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा हैं. इस लीग की शीर्ष आठ टीमों को सीधे 2023 वनडे विश्व कप में प्रवेश मिलेगा.

दक्षिण अफ्रीकी टीम:

तेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ज़ुबैर हम्ज़ा, मार्को यानसन, यानेमन मलान, सिसंडा मगाला, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगिसानी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहुक्वायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान दर दुसें, काइल वेरेन.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *