Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

श्रीलंकाई खिलाड़ी ने चौंकाया, बैन हटने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान

1 min read
Danushka Gunathilaka

(Photo-Social media)

श्रीलंका के ऑलराउंडर दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka) ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बैन हटने के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. 30 साल के दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka) ने श्रीलंका के लिये सिर्फ आठ टेस्ट मैच खेले हैं.

बता दें कि कुछ ही पहले ही भानुका राजपक्षे ने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था. भानुका राजपक्षे ने भी सिर्फ 23 इंटरनेशनल मैच खेले थे. दनुष्का गुणाथिलका ने पिछला टेस्ट साल 2018 में खेला था और वह टेस्ट टीम से पिछले तीन साल से बाहर चल रहे थे. गुणाथिलका लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलना जारी रहेंगे. जिम्बाब्वे के खिलाफ 16 जनवरी से होने वाली वनडे सीरीज में उनके नाम पर विचार किया जा सकता है.

READ: श्रीलंका के खिलाड़ी डिकवेला, मेंडिस और गुणाथिलका को राहत, क्रिकेट बोर्ड ने बैन हटाया

बता दें कि श्रीलंका के तीन खिलाड़ी कुसल मेंडिस (Kusal Mendis), विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) और ऑलराउंडर दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka) पर इंग्लैंड में बायो बबल तोड़ने के आरोप में एक साल का बैन लगाया गया था. सात जनवरी को श्रीलंकाई बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को शर्त के साथ लगा बैन हटा दिया है. मगर बैन हटने के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा कर दनुष्का गुणाथिलका ने सभी को चौंका दिया.

दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka) ने श्रीलंका के लिये आठ टेस्ट मैच खेले हैं. आठ टेस्ट मैच में उन्होंने 18.69 की औसत से 299 रन बनाये हैं, जिसमें 61 रन उनका उच्च स्कोर है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक विकेट है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *