Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Asia Cup 2022: टीम इंडिया के सामने आज हांगकांग की चुनौती, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, संभावित प्लेइंग-11

1 min read
India VS Hong Kong

(Photo-Social Media)

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत से शुरूआत करने वाली टीम इंडिया के सामने आज हांगकांग (India vs Hong Kong) की चुनौती है. क्वालीफायर मुकाबले में हांगकांग ने अपने तीनों मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. हांगकांग की टीम ने क्वालीफायर्स मुकाबलों में कुवैत, यूएई और सिंगापुर को मात दी थी.

हांगकांग (India vs Hong Kong) के खिलाड़ियों की बात करें तो बल्लेबाजी में यासीम मुर्तजा, कप्तान निजाकत खान और बाबर हयात शानदार फॉर्म में है, जिनसे टीम इंडिया को सावधान रहना होगा, वहीं गेंदबाजी में एहसान खान,मोहम्मद गजनफर और आयुष शुक्ला ने भी प्रभावित किया है. यूएई के खिलाफ मैच में एहसान खान ने चार विकेट लिये थे. वहीं टीम इंडिया की बात करें तो इस मैच में केएल राहुल के पास फॉर्म में लौटने का शानदार मौका है. टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक को जगह दिया जा सकता है, वहीं आवेश खान की जगह आर. अश्विन को शामिल किया जा सकता है.

हेड टू हेड: 

हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों (India vs Hong Kong) के बीच इससे पहले दो मुकाबले खेले गये हैं. दोनों ही मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है. दोनों ही मैच एशिया कप (2008, 2018) में वनडे फॉर्मेट में खेला गया था.

संभावित प्लेइंग-11:

भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश ख़ान/आर. अश्विन, अर्शदीप सिंह

हांगकांग:

निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुतर्जा, बाबर हयात, किंचित शाह, ऐजाज खान, स्कॉट मैकेचीं (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजनफर और आयुष शुक्ला

कब और कहां होगा प्रसारण ?

भारत-हांगकांग का मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे. मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जायेगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप भी किया जायेगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा. इसी मैदान पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी थी.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *