Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

मनीष पांडेय की कप्तानी वाली गुलबर्गा मिस्टिक्स ने जीता महाराजा ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में बेंगलुरू ब्लास्टर्स को हराया

1 min read
Gulbarga Mystics

(Photo-Social Media)

मनीष पांडेय की कप्तानी वाली गुलबर्गा मिस्टिक्स (Gulbarga Mystics) ने महाराजा ट्रॉफी (2022 Maharaja Trophy KSCA T20 2022) का खिताब जीत लिया है. शुक्रवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में गुलबर्गा मिस्टिक्स ने बेंगलुरू ब्लास्टर्स को नौ रन से हरा दिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुये गुलबर्गा मिस्टिक्स (Gulbarga Mystics) ने बेंगलुरू ब्लास्टर्स के सामने जीत के लिये 221 रन का लक्ष्य रखा था, बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम 209 रन ही बना सकी. मनीष पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं रोहन पाटिल प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गये.

पडिडकल का अर्धशतक, मनीष पांडेय की तूफानी पारी: 

इससे पहले फाइनल मुकाबले में बेंगलुरू ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. गुलबर्गा मिस्टिक्स के ओपनर रोहन पाटिल और जे आचार्य ने टीम को विस्फोटक शुरूआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने 5.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी की. रोहन पाटिल 21 गेंद में 38 रन (छह चौका, एक छक्का) और जे आचार्य 17 गेंद में 39 रन (तीन चौका, तीन छक्का) की पारी खेलकर आउट हुये. कृष्णन श्रीजीत ने 25 गेंद में 38 रन (दो चौका, दो छक्का) की पारी खेली. वहीं देवदत्त पडिडकल ने 42 गेंद में नाबाद 56 रन (पांच चौका, एक छक्का) और कप्तान मनीष पांडेय ने 17 गेंद में नाबाद 41 रन (दौ चौका, चार छक्का) बनाये. गुलबर्गा मिस्टिक्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन बनाये.

READ: एशिया कप से पहले टीम इंडिया में अचानक तेज गेंदबाज की इंट्री, आईपीएल में मचाया था कोहराम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन ही बना सकी. एलआर चेतन ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाये. क्रांति कुमार ने 47 रन की पारी खेली. कप्तान मयंक अग्रवाल सिर्फ 16 रन बना सके. मनोज भंडागे ने तीन विकेट लिये, वहीं रितेश भटकल और प्रणव भाटिया को दो-दो सफलता मिली.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *