Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Asia Cup 2022: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को चार विकेट से हराया, आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

1 min read

एशिया कप 2022 के सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने श्रीलंका (SL vs AFG) के सामने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य रखा था, श्रीलंका ने छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सुपर 4 के दूसरे मैच में आज भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. अफगानिस्तान की टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज के 45 गेंद में 84 रन (चार चौका, छह छक्का) और इब्राहिम जदरान के 38 गेंद में 40 रन की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 175 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने विस्फोटक शुरुआत की. ओपनर पथुम निशंका और कुसल मेंडिस के बीच 62 रन की साझेदारी हुई. निशंका 28 गेंद में 35 रन और मेंडिस 19 गेंद में 36 रन की पारी खेलकर आउट हुए. असलंका (08 रन) और शनाका (10 रन) जल्दी आउट हो गए. मगर गुणातिलका ने 20 गेंद में 33 रन और भानुका राजपक्षे ने 14 गेंद में 34 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को मैच में बनाए रखा. वानिंदु हसरंगा ने नौ गेंद में नाबाद 16 रन और चमिका करुणारत्ने ने नाबाद पांच रन की पारी खेलकर श्रीलंका को 19.1 ओवर में जीत दिला दी. रहमानुल्लाह गुरबाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला:

एशिया कप में दूसरी बार आज भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी. लीग मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था. पाकिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर सुपर 4 में इंट्री ली है. दोनों ही टीमों के बीच एक बार फिर रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जाएगा.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *