Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिये पहली बार तीन भारतीय खिलाड़ी नॉमिनेट

1 min read
ICC Player of The month

ICC Player of The month (Photo-Twitter)

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of the Month) के लिये पुरूष और महिला वर्ग से तीन तीन खिलाड़ी नॉमिनेट (ICC Player of the Month Nomination) कर दिये गये हैं. कुल छह खिलाड़ियों में तीन भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया गया है. पुरूष वर्ग में भारत के श्रेयस अय्यर को जगह मिली है, वहीं महिला वर्ग में महिला टीम की कप्तान मिताली राज और स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को नॉमिनेट किया गया है.

फरवरी माह के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिये पुरूष वर्ग में भारत के श्रेयस अय्यर के अलावा यूएई के बल्लेबाज वृत्य अरविंद और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी का नाम शामिल है. वहीं महिला वर्ग में मिताली राज और दीप्ति शर्मा के अलावा न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को नॉमिनेट (ICC Player of the Month Nomination) किया गया है.

पुरुष वर्ग में यूएई के व्रीत्या अरविंद ने मेंस टी 20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के 5 मैचों में 89 की औसत और 154.33 के स्ट्राइक रेट से 267 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 67 गेंदों में नाबाद 97 रन था. भारत के श्रेयस अय्यर ने फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 80 रन की पारी वनडे मैच में खेली. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जड़े और वह पूरी सीरीज में नाबाद रहे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ़ सीरीज में 174.35 के स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए. नेपाल के दिपेंद्र सिंह ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. मेंस टी 20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में उन्होंने 159 रन बनाए और 6 विकेट भी चटकाए.

वहीं महिला वर्ग में न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. अमेलिया केर ने 5 वनडे मैचों में 353 रन बनाए, इसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल था. वहीं उन्होंने 7 विकेट भी हासिल किए. भारत की वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने इसी वनडे सीरीज में 232 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वनडे सीरीज में 116 रन बनाए और 10 विकेट भी हासिल किए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *