
(image credit- X)
SRH VS LSG: शार्दुल ठाकुर (04 विकेट) की दमदार गेंदबाजी के बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की तूफानी पारी से लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की है. गुरुवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH VS LSG) को पांच विकेट से हरा दिया. शार्दुल ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH VS LSG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन बनाए. ट्रैविस हेड ने 47 रन (28 बॉल) और अनिकेत वर्मा ने 36 रन (13 बॉल) की पारी खेली. नितीश रेड्डी ने 32 रन और हेनरिक क्लासेन ने 26 रन का योगदान दिया. शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट चटकाए.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मिचेल मार्श के 31 बॉल में 52 रन और निकोलस पूरन के 26 बॉल में 70 रन (06 चौके, 06 छक्के) की मदद से इस टारगेट को 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. डेविड मिलर 13 रन (07 बॉल) और अब्दुल समद 22 रन (08 बॉल) नाबाद रहे. ऋषभ पंत ने 15 रन (15 बॉल) की पारी खेली.