Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

यूपी में रविवार को लॉकडाउन की घोषणा, मॉस्क नहीं पहनने पर देना होगा इतना जुर्माना

1 min read
UP Corona Guidelines

UP Cm yogi adityanath (Photo-twitter)

लखनऊ. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) ने पूरे प्रदेश को रविवार को लॉकडाउन (Lockdown in UP) की घोषणा की है. साथ ही साथ प्रदेश में अब मॉस्क नहीं पहनने वालों को भी भारी जुर्माना देना होगा. यूपी में अब मॉस्क नहीं लगाने पर एक हजार रूपये का जुर्माना देना होगा.

योगी सरकार (Yogi Government) के आदेश के मुताबिक रविवार को लॉकडाउन के दौरान सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बंदी (Lockdown in UP) रहेगी. आवश्यक सेवाओं को सिर्फ छूट दी जायेगी. इसके अलावा सभी जिलों के बाजारों में सेनेटाइजेशन अभियान भी चलेगा.

कोविड नियंत्रण के लिये बनी टीम के साथ वर्चुअल मीटिंग के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रदेश सरकार हर नागरिक की जीवन और जीविका को लेकर गंभीर है. अंत्योदय और भरण पोषण भत्ता की राशि जल्द लोगों को दी जायेगी.

यूपी के इस शहर में लगा वीकेंड लॉकडाउन, सिर्फ आवश्यक सेवाओं को मिलेगी छूट

मॉस्क नहीं लगाने पर एक हजार जुर्माना:

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रदेश में सभी को मॉस्क लगाना अनिवार्य है. मॉस्क नहीं लगाने पर एक हजार जुर्माना लगाया जायेगा. दूसरी बार बिना मॉस्क लगाये पकड़े जाने पर दस गुना अधिक जुर्माना देना होगा.

यूपी में तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या: 

यूपी में पिछले 24 घंटे में 22 हजार से अधिक केस सामने आये हैं. वहीं 104 लोगों की मौत हुई है. यूपी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,29,848 मामले सामने आये हैं. कोरोना के खतरे के देखते हुए वाराणसी में शनिवार और रविवार दो दिनों की साप्ताहिक बंदी की घोषणा हुई है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *