Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

T 20 WC 21: रोहित-राहुल की विस्फोटक पारी, भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से रौंदा

1 min read
IND V AFG

(Photo- T 20 WC Twitter page)

टी-20 विश्व कप 2021 के ग्रुप-2 के मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान (IND V AFG) को 66 रन से हरा दिया है. बुधवार को खेले गये मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान (IND V AFG) के सामने जीत के लिये 211 रन का लक्ष्य रखा था, अफगानिस्तान की टीम 144 रन ही बना सकी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले अफगानिस्तान (IND V AFG) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम ने विस्फोटक शुरूआत की. ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच 140 रन की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा ने 47 गेंद में 74 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में आठ चौका, तीन छक्का लगाये. केएल राहुल ने 48 गेंद में 69 रन (छह चौका, दो छक्का) बनाये. दोनों ओपनर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. ऋषभ पंत ने 13 गेंद में नाबाद 27 रन (एक चौका, तीन छक्का) और हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद में 35 रन (चार चौका, दो छक्का) की नाबाद पारी खेली. भारतीय टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 210 रन बनाये.

Read: T 20 WC 21: टीम इंडिया के बल्लेबाजों का ‘शर्मनाक’ प्रदर्शन, न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया

Also Read:T 20 WC 21: सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, नामीबिया को 45 रन से हराया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 144 रन ही बना सकी. करीम जनत ने सबसे ज्यादा 22 गेंद में 42 रन बनाये. कप्तान मो. नबी ने 35 रन (32 गेंद) की पारी खेली. भारत के लिये मो. शमी ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिये. आर. अश्विन ने चार ओवर के स्पेल में 14 रन खर्च कर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *