Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

T 20 WC 21: न्यूजीलैंड ने नामीबिया को 52 रन से हराया, जिमी नीशम मैन ऑफ द मैच

1 min read
NZ VS NAM

NZ VS NAM (Photo- T 20 WC 21 Twitter page)

टी-20 विश्व कप 2021 (T 20 World Cup 2021) के ग्रुप-2 के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नामीबिया (NZ VS NAM) को 52 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने नामीबिया (NZ VS NAM) के सामने जीत के लिये 164 रन का लक्ष्य रखा था, नामीबिया की टीम 111 रन ही बना सकी. जिमी नीशम (James Neesham) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये किवी टीम को अफगानिस्तान को मात देना होगा.

इससे पहले नामीबिया (NZ VS NAM) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 163 रन बनाये. ग्लेन फिलिप्स ने 21 गेंद में नाबाद 39 रन और जिमी नीशम (James Neesham) ने 23 गेंद में नाबाद 35 रन बनाये. कप्तान केन विलियमसन ने 28 रन की पारी खेली. मार्टिन गुप्टिल ने 18, डी. मिशेल ने 19 और डेवोन कोनवे ने 17 रन का योगदान दिया.

Read:T 20 WC 21: रोहित-राहुल की विस्फोटक पारी, भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से रौंदा

Also Read: ICC T 20 Ranking: बाबर आजम बने नंबर-वन बल्लेबाज, गेंदबाजी में हसरंगा पहली बार टॉप पर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 111 रन बनाये. माइकल वैन लिंगन ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाये. जेन ग्रीन ने 23 रन और स्टीफन बार्ड ने 21 रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिये टिम साउदी ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिये. ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 20 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया. मिशेल सेंटनर, जिमी नीशम और ईश सोढ़ी ने भी अच्छी गेंदबाजी की.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *