Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

आईसीसी टी-20 विश्व कप से अफगानिस्तान के बाहर होने का खतरा, यह है वजह

1 min read
Afghanistan cricket Team

Afghanistan cricket (Photo- ACBofficials)

आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T 20 World Cup) से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket Team) के बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल एक दिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर तालिबान का कब्जा हो गया है. ऐसे में अगर अफगानिस्तान टीम तालिबान के झंडे के साथ खेलने उतरती है तो आईसीसी अफगानिस्तान को टी-20 विश्व कप में खेलने से रोक सकता है.

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में तालिबान के झंडे के नीचे अफगानिस्तान के खेलने के कदम पर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन बोर्ड बैठक बुलाएगा, आईसीसी इस बैठक में अफगानिस्तान को सस्पेंड करने को लेकर वोटिंग करा सकता है. आईसीसी को उम्मीद है कि अफगानिस्तान के झंडे के तले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket Team) मैदान में उतरेगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो आईसीसी अफगानिस्तान को टी-20 विश्व कप में खेलने से रोक सकती है और उसे सस्पेंड कर सकती है.

तालिबान ने अफगान क्रिकेट चीफ को हटाया, नसीबुल्लाह हक्कानी को दी जिम्मेदारी

बता दें कि 17 अक्टूबर से आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T 20 World Cup) का आयोजन यूएई और ओमान में होना है. अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan cricket Team) भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के साथ एक ग्रुप में है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *