Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

टी-20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर मो. सिराज और युजवेंद्र चहल ने किया रिएक्ट

1 min read
Mohammad Siraj

Mohammad Siraj and Yuzvendra Chahal (Photo-Social media)

अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप (T 20 World Cup) टीम के लिये भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. भारतीय टीम में मो.सिराज (Mohammad Siraj) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जगह नहीं मिल पाई. टीम में चयन नहीं होने के बाद मो. सिराज और युजवेंद्र चहल ने अब रिएक्ट किया है.

मो. सिराज (Mohammad Siraj) ने कहा कि चयन हमारे हाथ में नहीं है. टी20 विश्व कप में खेलना निश्चित रूप से एक सपना था. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सब खत्म हो गया है. मेरे पास और भी कई लक्ष्य हैं. सबसे बड़ा लक्ष्य टीम को मैच जीतने में मदद करने में मुख्य भूमिका निभाना है.

वहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आकाश चोपड़ा के ट्विटर पर रिएक्ट पर चयनकर्ताओं पर तंज कसा है. दरअसल टीम चयन के बाद चेतन शर्मा ने कहा था हमें ऐसा लेग स्पिनर चाहिए था, जो अधिक गति से गेंद फेंक सके. हाल ही में हमने चाहर को अच्छी गति के साथ गेंदबाजी करते देखा था. हमारी सोच यही थी कि हमें ऐसे स्पिनर की जरूरत है, जो तेज गति के साथ पिच से अच्छी ग्रिप हासिल कर सके. हमने चहल और राहुल के नाम पर काफी विचार किया और आखिरकार राहुल चाहर को लेकर सबके बीच सहमति बन गई.

इसके बाद आकाश चोपड़ा ने भी ट्विटर पर लिखा…आईपीएल 2020 के पहले 30 मैचों में से कुछ चीजें पता चली, लगता है कि इस बार भी अधिकांश चीजें वहीं होंगी. 1. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करें, 2. मध्‍यम तेज गति गेंदबाजों के बजाय तेज गेंदबाजों को चुनें, 3. पावरप्‍ले ओवरों में संभलकर बल्‍लेबाजी करें, 4. तेज स्पिनर्स प्रभाव बना सकते हैं. सहमत हैं? . आकाश के इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने लिखा तेज स्पिनर्स भैया?. अब चहल का यह पोस्ट वायरल हो रहा है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *