Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

2021 में ICC T20 World Cup का भारत में आयोजन, महिला वनडे वर्ल्ड कप एक साल के लिये टला

1 min read
T 20 World Cup

T 20 World Cup (Photo twitter)

भारत के क्रिकेट प्रशंसकों के लिये खुशखबरी है। आईसीसी ने 2021 में होने वाले टी- 20 विश्व कप (T20 World Cup) का आयोजन भारत में ही कराने की घोषणा की है। बीसीसीआई, सीए और आईसीसी की शुक्रवार को हुई वर्चुअल बैठक में इसका फैसला किया गया। 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी- 20 वर्ल्ड कप आयोजित होगा। वहीं न्यूजीलैंड में होने वाला महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को एक साल के लिए टाल दिया गया है।

बीसीसीआई पहले से ही 2021 में टी- 20 विश्व कप (T20 World Cup) के आयोजन को लेकर लगभग तैयार थी। 2023 का विश्व कप पहले से भारत में प्रस्तावित है। ऐसे में 2021 में भारत में टी- 20 विश्व कप के आयोजन होने से भारत को 2023 विश्व कप (2023 World Cup) की तैयारी का मौका मिल जायेगा।

खिलाड़ियों को उम्र छिपाना पड़ेगा महंगा, बीसीसीआई लगा सकता है इतने साल का बैन

बता दें कि इस साल 15 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी- 20 विश्व कप (T20 World Cup) का आयोजन होना था। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए विश्व कप का आयोजन रद्द करना पड़ा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया विश्व कप को 2021 में कराना चाहता था। मगर बीसीसीआई को पहले से 2021 विश्व कप की मेजबानी मिली थी। ऐसे में दुविधा की स्थिति बन गई थी।

आईसीसी वनडे रैंकिंग: इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाड़ियों को फायदा, जानिये सूची में कौन कहां है

शुक्रवार को बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी की इसी संबंध में वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक में 2021 में टी- 20 विश्व कप भारत में ही कराने का फैसला लिया गया। इस साल का स्थगित विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.