टीम इंडिया के नाम बड़ी उपलब्धि, पहली बार क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी
1 min read
मोहाली में ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद टीम इंडिया ने वनडे रैंकिंग में टॉप पर कब्जा कर लिया है. अब भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट ( टेस्ट, वनडे और टी 20) में नंबर 1 टीम बन गई है. पहली बार टीम इंडिया ने यह उपलब्धि हासिल की है.
टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने वाली दुनिया की दूसरी टीम है. इससे पहले साउथ अफ्रीका टीम ने ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में साल 2012 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनने का गौरव हासिल किया था.
मोहाली में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के आईसीसी वनडे रैंकिंग में 116 प्वाइंट हो गए हैं, पाकिस्तान की टीम 115 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलिया इस हार के बाद 111 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर चला गया है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में एक मैच भी जीत लेती है तो टीम इंडिया नंबर वन पर बनी रहेगी. दो मैच में एक मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के 116 अंक रहेंगे और वह पाकिस्तान से आगे रहेगी.
टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3- 0 से सीरीज जीतती है तो भारतीय टीम के 118 अंक हो जाएंगे और और नंबर वन पर उसका दावा और मजबूत होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम बाकी बचे दो मुकाबले जीत लेती है तो फिर भी वह नंबर वन पर नहीं पहुंच पाएगी, ऐसी स्थिति में पाकिस्तान की टीम फिर से नंबर वन टीम बन जाएगी.