Team India ने रचा इतिहास, बर्मिंघम में पहली बार जीता टेस्ट मैच, सीरीज में की बराबरी

0
Team India

(Image Credit- BCCI X)

Spread the love

Team India Creates History: भारतीय टीम ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने पहली बार बर्मिंघम (एजबेस्टन) में इंग्लैंड को हराया है, शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह कारनामा किया है. भारत की टेस्ट क्रिकेट में रनों की लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने साल 2016 में वेस्टइंडीज को 318 रन से हराया था. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया.

भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम खेल के आखिरी दिन लंच के बाद दूसरी पारी में 271 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 88 रन की पारी खेली, भारत के लिए आकाश दीप ने पहली बार पंजा खोला और दूसरी पारी में कुछ छह विकेट चटकाए. आकाश दीप ने मैच में कुल 10 विकेट (187 रन) चटकाए, जो बर्मिंघम में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

टीम इंडिया की इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

शुभमन गिल ने बल्लेबाजी में किया कमाल

भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल जिन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन की पारी खेली. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 रन पर सिमट गई. पहली पारी में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने छह विकेट चटकाए. आकाश दीप को चार सफलता मिली. भारत ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 271 रन पर सिमट गई.

शुभमन गिल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

शुभमन गिल विदेश में टेस्ट मैच जीतने वाले सबसे युवा कप्तान भी बने हैं, उन्होंने 25 साल 301 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है. इससे पहले सुनील गावस्कर ने 26 साल 202 दिन की उम्र में 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *