U19 Women’s T20 World Cup 2025: भारत ने साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप (U19 Women’s T20 World Cup 2025) का खिताब जीत लिया है. साउथ अफ्रीका के 83 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 52 गेंद शेष रहते 11.2 ओवर में एक विकेट पर 84 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. गोंगाडी त्रिशा को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
गोंगाडी त्रिशा ने फाइनल (U19 Women’s T20 World Cup 2025) में ना सिर्फ तीन विकेट लिए, बल्कि 33 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं. भारत के लिए सानिका चाल्के ने भी 22 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली.
आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप (U19 Women’s T20 World Cup 2025) का आयोजन अब तक दो बार हुआ है और दोनों ही बार भारतीय टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया है. इससे पहले भारत ने 2023 में फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहले आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब भी जीता था.
82 रन पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका की टीम
इससे पहले फाइनल (U19 Women’s T20 World Cup 2025) मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम त्रिशा (15 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए मिके वान वूर्स्ट (23) टॉप स्कोरर रहीं. साउथ अफ्रीका के केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंच सके, जबकि चार बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके.
पारुनिका सिसोदिया (छह रन पर दो विकेट), आयुषी शुक्ला (नौ रन पर दो विकेट) और वैष्णवी शर्मा (23 रन पर दो विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए.
आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 (U19 Womens T20 World Cup 2025) में भारत का प्रदर्शन:
भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराया
भारत ने मलेशिया को 10 विकेट से हराया
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने 60 रन से जीत दर्ज की
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया
भारत ने स्कॉटलैंड को 150 रन से दी मात
भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया
फाइनल में साउथ अफ्रीका को नौ विकेट दी मात
भारत ने 11.2 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
भारत (U19 Women’s T20 World Cup 2025) ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सिर्फ जी. कमालिनी (06) का विकेट गंवाया. बॉलिंग के बाद गोंगाडी त्रिशा ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया. त्रिशा ने 33 गेंद में 44 रन नाबाद (08 चौके) और सानिका चाल्के के 22 गेंद में 26 रन (04 चौके) ने भारतीय टीम को 11.2 ओवर में जीत दिला दी.
गोंगाडी त्रिशा, वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला रहीं स्टार परफॉर्मर
भारत की इस खिताबी जीत (U19 Women’s T20 World Cup 2025) में गोंगाडी त्रिशा, वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला की प्रमुख भूमिका रही, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया.
गोंगाडी त्रिशा- सात मैच- 309 रन, सात विकेट
वैष्णवी शर्मा- छह मैच- 17 विकेट
आयुषी शुक्ला- सात मैच- 14 विकेट
IND VS ENG: हार्दिक- शिवम और हर्षित का धमाल, भारत ने घर पर लगातार 17वीं सीरीज जीती
कौन है गोंगाडी त्रिशा ?
गोंगाडी त्रिशा सिर्फ तीन साल की थी, तब उनके पिता जीवी राम रेड्डी ने अपनी नौकरी छोड़कर हैदराबाद आ गए और बेटी को क्रिकेटर बनाने का सपना पूरा किया.त्रिशा सिर्फ 12 साल की थीं जब वह सीनियर चैलेंजर्स के लिए हैदराबाद की टीम में शामिल हुईं. त्रिशा को जूनियर स्तर के क्रिकेट में बीसीसीआई से प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिल चुका है. वह सिकंदराबाद भवन के श्री अरबिंदो जूनियर कॉलेज में इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं. गोंगाडी ने अंडर-19 टी-20 विश्व कप (U19 Women’s T20 World Cup 2025) का खिताब दिलाकर देश का नाम रौशन किया है.