Categories

April 11, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

नीतीश कुमार के सातवीं बार CM बनने पर तेजस्वी, चिराग और पप्पू यादव ने दी बधाई, जानिये क्या लिखा ?

1 min read
Nitish Tejashwi Chirag and Pappu yadav

Nitish Tejashwi Chirag and Pappu yadav

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को सातवीं बार शपथ ली. नीतीश कुमार के साथ 14 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ लिया. शपथ ग्रहण समारोह के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को हर तरफ से बधाई मिल रही है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), लोजपा चीफ चिराग पासवान (Chirag Paswan) और जाप नेता पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी है.

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने बधाई संदेश में लिखा…आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएं. आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे.

नीतीश कुमार सातवीं बार बने बिहार के सीएम, इन चेहरों को मिली कैबिनेट में जगह

लोजपा चीफ चिराग पासवान (Chirag Paswan)  ने ट्वीट किया…आदरणीय नीतीश कुमार जी को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई. आशा करता हूँ सरकार अपना कार्यकाल पुरा करेगी और आप एन॰डी॰ए॰ के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. हालांकि अपने दूसरे ट्वीट में चिराग (Chirag Paswan) ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर बिहार के सपने को नई सरकार साकार करेगी. बिहार में आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की बड़ी जीत हुई है. बिहार की परिस्तिथियों में बेहतर बदलाव हो यह सभी बिहारी की इच्छा है.

नीतीश कैबिनेट में इन 14 चेहरों को मिली जगह, जानिए इनका कद

वहीं जाप नेता पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने भी नीतीश कुमार को सातवीं बार सीएम बनने पर शुभकामना दी है. पप्पू यादव ने लिखा.. मुख्यमंत्री नीतीश जी को नई पारी की शुभकामनाएं! इस बार किसान, मज़दूर, संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों और रोजी-रोटी के लिए पलायन को मजबूर बिहारियों पर विशेष ध्यान दें! कुछ ऐसा करें कि वह आपके बाद भी आपको सम्मान से याद करें!

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *