Categories

April 15, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

द हंड्रेड वीमंस लीग की शुरूआत, पहले मुकाबले में डेन वेन नीकर्क की तूफानी पारी, हरमनप्रीत कौर का बल्ला चला

1 min read
The Hundred Women's Competition

The Hundred Women's Competition (Photo-twitter)

द हंड्रेड वीमंस लीग (The Hundred Women’s Competition) के पहले मुकाबले में ओवल इनविन्सिबल (Oval Invincibles) ने मैनचेस्‍टर ओरिजनल पांच विकेट से हराकर जीत के साथ शुरूआत की है. हंड्रेड बॉल (100 बॉल) के इस लीग में मैनचेस्‍टर ओरिजनल ने ओवल इनविन्सिबल के सामने जीत के लिये 136 रन का लक्ष्य रखा था, ओवल की टीम ने दो गेंद शेष रहते ही यह मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम कर लिया. ओवल की कप्तान और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डेन वेन नीकर्क (Dane van Niekerk) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. नीकर्क ने 42 गेंद में 56 रन की पारी खेली.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये इंग्लैंड टीम का ऐलान, पांच साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी

इससे पहले द हंड्रेड वीमंस लीग (The Hundred Women’s Competition) के ओपनिंग मैच में मैनचेस्टर ओरिजनल (Manchester Originals) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. मैनचेस्टर ने लिजेल ली के 39 गेंद में 42 रन, हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के 16 गेंद में 29 रन ( छह चौका) की मदद से पांच विकेट पर 139 रन बनाये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओवल इनविन्सिबल (Oval Invincibles) ने 98 गेंद में लक्ष्य को हासिल कर लिया. नीकर्क (Dane van Niekerk) ने 42 गेंद में 56 रन (आठ चौका, एक छक्का) और मारिजाने काप ने 27 गेंद में 38 रन (तीन चौका, दो छक्का) बनाये. मैडी विलियर्स ने 08 गेंद में 16 रन की पारी खेली.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *