Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

West Bengal Election: ममता बनर्जी को बड़ा झटका, दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में हुए शामिल

1 min read
Dinesh Trivedi

Dinesh Trivedi (Photo-twitter)

कोलकाता. राज्यसभा से कुछ दिन पहले इस्तीफा देने वाले टीएमसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने भाजपा का दामन थाम लिया है. बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी का दामन थामा. दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ममता बनर्जी के करीबी नेताओं में से एक थे. दिनेश त्रिवेदी मनमोहन सिंह सरकार में रेल मंत्रालय का पदभार संभाल चुके हैं.

दिनेश त्रिवेदी ने बजट सत्र के आखिरी दिन उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की थी. उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देते हुए घुटन का जिक्र किया था. उनके इस्तीफे के बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी.

Image

ममता सरकार पर निशाना: 

दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने भाजपा में शामिल होने के बाद ममता बनर्जी पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि कुछ पार्टियां पॉलिटिकल परिवार हैं और कुछ जनता का परिवार हैं. दूसरी पार्टी में परिवार की सेवा होती है लेकिन मेरे लिए देश सर्वोपरि रहा है. उन्होंने पीएम मोदी सहित बीजेपी परिवार का शुक्रिया अदा किया.

West Bengal Election: TMC ने जारी की 291 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें कैंडिडेट्स की पूरी सूची

वहीं दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) के बीजेपी में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि दिनेश त्रिवेदी ने राज्य सभा की सीट छोड़ कर वैचारिक कारणों से बीजेपी ज्वॉइन की है. अब वे पश्चिम बंगाल में सेवा करेंगे और चुनाव में भी उनकी सक्रिय भागीदारी रहेगी.

दिनेश त्रिवेदी का टीएमसी छोड़ना पार्टी के लिये झटका माना जा रहा है. हाल के दिनों में कई नेताओं ने टीएमसी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है, ऐसे में विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की राह आसान नहीं दिख रही है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *