Categories

April 14, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Tokyo Olympics: बॉक्सिंग में मेडल पक्का, हॉकी में जीत, जानिये भारत के लिये कैसा रहा ओलंपिक का आठवां दिन ?

1 min read
Tokyo Olympics Day Eight Update

Tokyo Olympics Day Eight Update

टोक्यो ओलंपिक का आठवां दिन (Tokyo Olympics Day Eight Update) भारत के लिये शानदार रहा. ओलंपिक में भारत ने एक और मेडल पक्का कर लिया है. बॉक्सिंग के मुकाबले में लवलीना बोरगेहन (Lovlina Borgohain)  ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बैडमिंटन में पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. इसके अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी ओलंपिक में पहली जीत दर्ज की. वहीं भारतीय पुरूष हॉकी टीम को भी जीत मिली. हालांकि तीरंदाजी में दीपिका कुमारी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और निशानेबाजी में भी भारत को निराशा मिली. महिला बॉक्सर सिमरनजीत कौर भी हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय हॉकी पुरूष टीम ने जापान को हराया:

भारतीय हॉकी पुरूष टीम ने ओलंपिक में एक और जीत हासिल की. भारतीय टीम ने जापान को 5-3 से मात दी. हाफ टाईम तक भारत और जापान का स्कोर 2-1 था, मगर खेल के तीसरे क्वार्टर में जापान ने गोल दागकर मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और तीन और गोल दाग दिये. चौथे क्वार्टर में जापान ने एक गोल दागा. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 5-3 से जीत लिया. भारत का क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन से मुकाबला होगा. एक अगस्त को शाम 5.30 बजे से मुकाबला खेला जायेगा.

पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंची

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) जापान की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सिंधु ने जापान की यामागुची को सीधे सेटों में 21-13, 22-20 से मात दी. दूसरे सेट में यामागुची ने कड़ी टक्कर दी, मगर आखिरकार सिंधु ने बाजी मारी.

दीपिका कुमारी क्वार्टरफाइनल में हारी:

ओलंपिक में तीरंदाजी में भारतीय टीम को उस समय निराशा हाथ लगी, जब दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में हार गई. कोरिया की सान अन ने दीपिका कुमारी को 6-0 से हराया. वर्ल्ड नंबर 1 दीपिका इस मैच में शुरू से लय में नजर नहीं आ रही थीं. वह पूरे मैच में सिर्फ 2 बार 10 का स्कोर कर पाईं.

लवलीना बोरगोहेन ने भारत का मेडल किया पक्का:

टोक्यो ओलंपिक का आठवें दिन (Tokyo Olympics Day Eight Update) बॉक्सिंग में भारत की लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) सेमीफाइनल में पहुंची गई हैं.  उनके सेमीफाइनल में पहुंचते ही भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. लवलीना ने महिला 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से मात दी. तीनों ही राउंड में लवलीना चीनी ताइपे की खिलाड़ी पर भारी रही. लवलीना का सेमीफाइनल में तुर्की की खिलाड़ी से होगा. बता दें कि इससे पहले मैरीकॉम और विजेंदर सिंह ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुके हैं.

सिमरनजीत कौर पहले राउंड में हारकर बाहर: 

महिला बॉक्सर सिमरनजीत कौर महिला 60 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में हारकर पहले दौर में ही बाहर हो गईं. थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी ने उन्हें 5-0 से हराया. तीनों ही राउंड में थाइलैंड की खिलाड़ी सिमरनजीत पर हावी रही.

दुती चंद ने किया निराश: 

धावक दुती चंद ने भारतीय प्रशंसकों को निराश किया. महिलाओं की 100 मीटर (हीट 5) में सातवें स्थान पर रही हैं.

भारतीय महिला हॉकी ने जीता मैच:

टोक्यो ओलंपिक के आठवें दिन (Tokyo Olympics Day Eight Update) भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को ओलंपिक में अपनी पहली जीत दर्ज की. भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत की क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने की उम्मीद बनी हुई है. भारत की ओर से एकमात्र गोल 57वें मिनट में नवनीत कौर ने किया. टीम इंडिया को 14 पेनल्टी कॉर्नर मिले, मगर टीम सिर्फ एक गोल ही कर सकी.

निशानेबाजी में मनु भाकर ने किया निराश:

निशानेबाजी में मनु भाकर ने एक बार फिर निराश किया है. मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना पाई. मनु को फाइनल में पहुंचने के लिए टॉप-8 में रहने था. वह 11वें स्थान पर रहीं. उन्होंने रेपिड राउंड में 290 और प्रिसीजन राउंड में 292 अंक जुटाए. प्रिसीजन राउंड में वह पांचवें स्थान पर थीं. इसके अलावा राही सरनोबत क्वालिफेशन राउंड से ही बाहर हो गई.

Tokyo Olympics: मैरीकॉम हार के बाद जजों पर भड़की, कहा, दुनिया ने सच देखा होगा

फाइनल में नहीं पहुंच सके अविनाश साबले:

टोक्यो ओलंपिक के आठवें दिन (Tokyo Olympics Day Eight Update) अविनाश साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सके. साबले सातवें स्थान पर रहे. साबले ने हालांकि  8:18.12 समय के साथ तो राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया, उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, इससे पहले साबले ने मार्च में फेडरेशन कप में  8: 20. 20 का रिकॉर्ड बनाया था.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *