Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक का 13वां दिन भारत के लिये कैसा रहा ?

1 min read
Tokyo Olympics Day 13 Updates

Tokyo Olympics Day 13 Updates

टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन (Tokyo Olympics Day 13) भारतीय रेसलर रवि कुमार ने इतिहास रचते हुए भारत का एक और मेडल पक्का कर दिया है. रवि कुमार रेसलिंग के फाइनल में पहुंच गये हैं. वहीं दीपक पूनिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, अब वह कांस्य के लिये उतरेंगे. रेपचेज के जरिये अंशु मलिक के पास भी कांस्य जीतने का मौका है. वहीं महिला हॉकी के सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा है.

इससे पहले जेवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है, उनसे भी मेडल की उम्मीद है. हालांकि जेवलिन थ्रो में शिवपाल सिंह ने निराश किया. बॉक्सिंग में लवलीना बोरहेगन को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. लवलीना को हार के बावजूद कांस्य पदक मिला.

भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में हारी:

ओलंपिक के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने भारत को 2-1 से हरा दिया है. भारतीय टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ खेल के दूसरे मिनट में बढ़त ले ली, गुरजीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. मगर इसके बाद दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने गोल कर स्कोर को बराबरी पर ला दिया. तीसरे क्वार्टर की शुरूआत में अर्जेंटीना की कप्तान ने एक और गोल कर अर्जेंटीना को 2-1 की बढ़त दिला दी. इसके बाद भारतीय टीम कोई गोल नहीं कर सकी. तीसरे और चौथे क्वार्टर में अर्जेंटीना का डिफेंस शानदार रहा.  भारतीय टीम अब कांस्य पदक के लिये खेलेगी. कांस्य पदक के लिये भारत की टक्कर ग्रेट ब्रिटेन से होगी. यह मुकाबला छह अगस्त को खेला जायेगा.

दीपक पूनिया सेमीफाइनल में हारे, कांस्य के लिये उतरेंगे:

दीपक पूनिया को 86 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. अमेरिका के टेलर डेविड मॉरिस ने दीपक पूनिया को 10-0 से हराया. दीपक पूनिया ने क्वार्टर फाइनल में चीन के जुशेन लिन को 6-3 से, वहीं प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया के एकरेकेम एगियोमोर 12-1 से हराया था. दीपक पूनिया अब कांस्य के लिये उतरेंगे.

रवि कुमार फाइनल में पहुंचे, गोल्ड की उम्मीद:

रवि कुमार पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गये हैं. रवि कुमार ने कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम को हराया. पहले राउंड में रवि कुमार 2-1 से आगे थे, दूसरे राउंड में कजाकिस्तान के खिलाड़ी ने पलटवार किया और स्कोर को 9-2 कर दिया, मगर इसके बाद रवि ने जबदस्त वापसी की. इस दौरान सनायव नूरिस्लाम घायल भी हो गए और इसका फायदा रवि कुमार को मिला.कजाकिस्तान के पहलवान को अपनी चुनौती वापस लेनी पड़ी और 7-9 पर आकर रवि विजेता बन गए. रवि कुमार अब गोल्ड के लिये मैदान में उतरेंगे. रवि ने क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से हराया था. वहीं प्री-क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में कोलंबिया के पहलवान ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो को मात दी थी. रवि ने यह मुकाबला 13-2 से अपने नाम किया था.

लवलीना बोरहेगन सेमीफाइनल में हारीं, कांस्य पदक मिला:

बॉक्सिंग में भारत को निराशा हाथ लगी है. भारत की लवलीना बोरहेगन को 69 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. तुर्की की मौजूदा विश्व चैम्पियन बुसेनाज सुरमेनेली तीनों ही राउंड में भारतीय खिलाड़ी लवलीना पर हावी रहीं. इस हार के बाद लवलीना को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

अंशु मलिक की हार, मगर कांस्य पदक के लिये खेलेगी:

वहीं महिलाओं के 57 किलो वर्ग में अंशु मलिक को हार का सामना करना पड़ा. बेलारूस की इरिना कुराचिकिना ने अंशु मलिक को 8-2 से हरा दिया. बेलारूस की खिलाड़ी पहले तीन मिनट के बाद ही 4-0 की लीड ले थी. अंशु मलिक ने दो प्वाइंट हासिल किये. मगर बेलारूस की खिलाड़ी ने पलटवार किया और चार और प्वाइंट हासिल कर अंशु मलिक को शिकस्त दी. मगर बेलारूस की खिलाड़ी ने फाइनल में जगह बना ली, जिसके बाद रेपचेज के जरिये अंशु मलिक को कांस्य पदक जीतने का मौका मिला है.

शिवपाल सिंह क्वालीफाई नहीं कर सके:

जेवलिन थ्रो के दूसरे ग्रुप में शिवपाल सिंह ने निराश किया, वह फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके. शिवपाल सिंह ने पहले प्रयास में 76.40 मीटर दूर भाला फेंका है. वहीं दूसरे प्रयास में थ्रो 76.40 मीटर का रहा. तीसरे प्रयास में शिवपाल ने 74.81 मीटर भाला फेंका. शिवपाल सिंह 12वें स्थान पर रहे.

नीरज चोपड़ा फाइनल में पहुंचे:

भारत के 23 साल के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने पहली ही प्रयास में 86.16 मीटर का भाला फेंककर सीधे फाइनल में जगह बना ली. नीरज चोपड़ा का यह पहला ओलंपिक है. नीरज चोपड़ा अब सात अगस्त को फाइनल खेलेंगे. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए क्वालीफाईंग राउंड में पहले स्थान पर कब्जा जमाया.  बता दें कि फाइनल में सीधे प्रवेश पाने के लिए 83.50 मीटर का थ्रो होना चाहिये.

हरियाणा के पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने 2016 में पोलैंड में हुए आईएएएफ U-20 विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर के जूनियर रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा 2017 में नीरज ने 85.23 मीटर तक जैवलिन थ्रो कर एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का गोल्ड मेडल जीता. 2018 के एशियन और कॉमनवेल्थ गेम में भी नीरज ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *