Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Tokyo Olympics: युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में हारे, टूटा पदक का सपना

1 min read
Saurabh Chaudhary

Saurabh Chaudhary (Photo-twitter)

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के दूसरे दिन युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. सौरभ ने क्वालीफिकेशन में दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने क्वालिफाइंग राउंड में 95, 98, 98, 100, 98, 97 का स्कोर पर 586 अंक के साथ पहले स्थान पर कब्जा किया था, चीनी खिलाड़ी झांग वोबेन 586 अंक के साथ दूसरे और जर्मन खिलाड़ी रेइट्ज क्रिस्टियन 584 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. फाइनल मुकाबले में आठ खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया. फाइनल मुकाबले में सौरभ चौधरी को हार का सामना करना पड़ा.

क्वालीफाइंग राउंड में भारत के अभिषेक वर्मा ने निराश किया. अभिषेक वर्मा 17वें स्थान पर रहे. अभिषेक ने 94, 96, 98, 97, 60 के साथ कुल 575 का स्कोर किया.

Tokyo Olympics: भारतीय पुरूष हॉकी टीम की जीत के साथ शुरूआत, न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया

महिला निशानेबाजों ने भी किया निराश:

10 मीटर एयर राइफल में भारत की अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालवरिन फाइनल में जगह नहीं बना पाई. वर्ल्ड नंबर वन इलावेनिल 626.5 के कुल स्कोर के साथ 16वें स्थान पर रहीं. वहीं अपूर्वी चंदेला का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जो 621.9 के स्कोर के साथ 36वें स्थान पर रही. दोनों ही खिलाड़ियों का सफर क्वालिफाइंग राउंड में खत्म हो गया.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *