Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक का तीसरा दिन भारत के लिये कैसा रहा ?

1 min read
Tokyo Olympics third day

Tokyo Olympics Live Updates

टोक्यो ओलंपिक का तीसरा दिन (Tokyo Olympics Third Day) भारत के लिये मिला जुला रहा. 38 साल की भारतीय महिला बॉक्सर एम मैरीकॉम ने जीत के साथ शुरूआत की है. इसके अलावा पी.वी सिंधु ने बैडमिंटन में अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की. टेबल टेनिस में मनिका बत्रा को भी जीत मिली. हालांकि तीसरे दिन (Tokyo Olympics Third Day) खेल प्रशंसकों को तब बड़ा झटका लगा जब सानिया मिर्जा और अंकिता की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा, वहीं भारतीय पुरूष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय पुरूष हॉकी टीम की हार:

भारतीय पुरूष हॉकी टीम को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7-1 के बड़े अंतर से मात दी. गोलों के अंतर के लिहाज़ से ओलंपिक इतिहास में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन है. इससे पहले 1976 मॉन्ट्रियाल ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-6 से भारत को हार मिली थी.

मैरीकॉम की जीत से शुरूआत:

ओलंपिक में पदक की दावेदार मानी जा रही भारतीय बॉक्सर मैरीकॉम ने जीत के साथ शुरूआत की. मैरीकॉम ने राउंड 32 के मुकाबले में 23 साल की हर्नांडिज गार्सिया को 4-1 से हरा दिया. मैरीकॉम अब अंतिम 16 में प्रवेश कर गई हैं. 29 जुलाई को मैरीकॉम का मुकाबला कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त वालेंसिया विक्टोरिया से भिड़ेंगी. 32 साल की वालेंसिया विक्टोरिया ने रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.

पीवी सिंधु ने महज आधे घंटे में जीता पहला मुकाबला:

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पहले मुकाबले में आसानी से जीत हासिल की. उन्होंने महज आधे घंटे में मुकाबले को अपने नाम कर लिया. पीवी सिंधु ने 21-9 और 21-10 से इस्राइल की केन्सिया पोलिकारपोवा को मात दी. पीवी सिंधु दूसरे दौर में हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान से खेलेंगी. दोनों खिलाड़ियों के बीच 27 जुलाई को मैच खेला जायेगा.

मनिका बत्रा महिला सिंगल्स के तीसरे राउंड में पहुंची:

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने महिला सिंगल्स के दूसरे राउंड में यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का को 4-3 से हराकर तीसरे राउंड में जगह बना ली है. यूक्रेन की पेसोत्स्का के खिलाफ मैच में मनिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुरुआती दो गेम में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और लगातार दो गेम अपने नाम किए. पेसोत्स्का ने को पांचवें गेम में जीत मिली, लेकिन मनिका ने छठा मैच जीतकर स्कोर 3-3 से कर दिया. इसके बाद सातवें दौर में मनिका ने जीत हासिल कर तीसरे राउंड में पहुंच गई. मनिका ने यह मुकाबला 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-7 से जीता. टेबल टेनिस के अन्य मुकाबले में भारत के जी साथियान को दूसरे दौर के मैच में हार मिली है. हांगकांग के लाम सियु हांग ने कांटे के मुकाबले में उन्हें हराया. लाम सियु हांग ने साथियान को 11-7, 7-11, 4-11, 5-11, 11-9, 12-10, 11-6 से हराया.

नौकायन के सेमीफाइनल में अरविंद- अर्जुन की जोड़ी:

अर्जुन लाल और अरविंद सिंह की जोड़ी नौकायन के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इन दोनों खिलाड़ियों ने शनिवार को रेपचेज राउंड में जगह बनाई थी.

निशानेबाजों ने फिर किया निराश:

पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में भारत के दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार ने निराश किया है. क्वालिफिकेशन राउंड में दीपक 28वें और दिव्यांश 33वें स्थान पर रहे. दीपक ने कुल 624.7 का स्कोर किया जबकि दिव्यांश को स्कोर 622.8 रहा. महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन मुकाबले में भारत की मनु भाकर, यशश्विनी सिंह भी मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं. मनु भाकर 575/600 अंक के साथ 12वें और यशश्विनी 574/600 अंक के साथ 13वें स्थान पर रही.

प्रणति नायक फाइनल में जगह नहीं बना सकीं:

टोक्यो ओलंपिक में भारत की अकेली जिम्नास्ट प्रणति नायक कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा के ऑल राउंड फाइनल्स में जगह बनाने में नाकाम रही. वह दूसरे सब डिविजन के बाद 29वें स्थान पर रही. पांच सब डिविजन से शीर्ष 24 जिम्नास्ट ऑल राउंड फाइनल में पहुंचते हैं

सानिया मिर्जा और अंकिता की चुनौती समाप्त:

टेनिस में भारत की उम्मीदों की उस समय झटका लगा, जब सानिया मिर्जा-अंकिता की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी ने सानिया-अंकिता को 0-6, 7-6, 10-8 से हराया.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *