Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार में टला दो रेल हादसा, जानकी और मिथिला एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची

1 min read
Bharat band

Bharat band

पटना. बिहार के समस्तीपुर में शनिवार की सुबह बड़ा रेल हादसा टल (Rail Accident Averted) गया. समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर जयनगर से मनिहारी जा रही जानकी एक्सप्रेस (Janki Express) की पोकलेन से टक्कर हो गई. इस घटना में पोकलेन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं मुजफ्फपुर में मिथिला एक्सप्रेस भी हादसे का शिकार होने से बच गई.

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह साढ़े 8.30 बजे समस्तीपुर से सहरसा जा रही जानकी एक्सप्रेस (Janki Express) बखरी ढाला के पास पहुंची उस समय गुमटी खुली हुई थी और गुमटीमैन भी मौके पर मौजूद नहीं थी. गेट खुला होने की वजह से पोकलेन लेकर चालक गुमटी तक पहुंच चुका था. इसी वजह से ट्रेन और पोकलेन की टक्कर हो गई. हादसे में पोकलेन ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर के बाद इंजन में फंसने से पोकलेन करीब पांच सौ मीटर तक घसीटता चला गया.

घायल ड्राइवर को इलाज के लिये रोसड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना के बाद रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

हादसे का शिकार होने से बीच मिथिला एक्सप्रेस: 

वहीं मुजफ्फरपुर में हावड़ा से रक्सौल जा रही मिथिला एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच (Rail Accident Averted) गई. माड़ीपुर पुल के पास कंस्ट्रक्शन विभाग की लापरवाही देखने को मिली. सिग्नल प्वाइंट के टावर की सीढ़ी बिना ढलाई किए ट्रैक पर छोड़ दी गई, जिसकी वजह से मिथिला एक्सप्रेस के बोगी से लोहे की सीढ़ी टकरा गई. जिससे यात्री डर गये. यात्री का शोर सुनकर ट्रेन को रोका गया, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *