Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

U 19 WC 2022: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर पांचवीं बार जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब

1 min read
U 19 WC 2022 Final 2022

(Photo-BCCI Twitter page)

भारत ने पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप (U 19 World Cup) का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. शनिवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में (U 19 WC 2022 Final 2022) में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिये 190 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. राज बावा (Raj Bawa) को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

टीम इंडिया की जीत के बाद देश भर से बधाई मिल रही है. बीसीसीआई ने टीम को बधाई देते हुए  खिलाड़ियों पर ईनाम की बरसात की है. टीम के सभी सदस्यों को 40-40 लाख रूपये दिये जायेंगे, इसके अलावा स्पोर्ट स्टॉफ को 25-25 लाख रूपये मिलेंगे. बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने भी टीम को बधाई दी है.

इससे पहले इंग्लैंड (U 19 WC 2022 Final 2022) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा. 61 रन का स्कोर पहुंचते-पहुंचते इंग्लैंड ने छह विकेट गवां दिये. इसके बाद जेम्स रेव ने एलेक्स हॉर्टन के साथ 30 रन की साझेदारी की. एलेक्स हॉर्टन के आउट होने के बाद जेम्स रेवल और जेम्स सेल्स ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच 93 रन की साझेदारी हुई. जेम्स रेव 95 रन बनाकर आउट हुए और जेम्स सेल्स ने 38 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की पूरी टीम 44.5 ओवर में 189 रन पर ढेर हो गई. भारतीय गेंदबाज राज बावा ने पांच विकेट लिये, वहीं रवि कुमार को चार सफलता मिली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा, जब अंगकृष रघुवंशी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. हालांकि इसके बाद हरनूर सिंह और शेख राशिद के बीच 49 रन की साझेदारी हुई. हरनूर सिंह 21 रन बनाकर आउट हो गये. हरनूर सिंह के आउट होने के बाद शेख राशिद और यश धुल के साथ 46 रन जोड़े. शेख राशिद 50 रन की पारी खेलकर आउट हुये. कप्तान यश धुल ने 17 रन का योगदान दिया.

इसके बाद राज बावा और निशांत सिंधु ने 67 रन की साझेदारी कर भारत को जीत के करीब पहुंच दिया. राज बावा 35 रन बनाकर आउट हुये. वहीं कौशल तांबे (01 रन) फ्लॉप रहे. निशांत सिंधु ने नाबाद 50 रन और दिनेश बाना ने नाबाद 13 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को 47.4 ओवर में जीत दिला दी.

भारत का पांचवां अंडर-19 विश्व कप खिताब:

भारतीय टीम इससे पहले 2000 में मो. कैफ, 2008 में विराट कोहली, 2012 में उन्मुक्त चंद और 2018 में पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीत चुकी है. यश धुल के नेतृत्व में भारत का यह पांचवां विश्व कप है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *