U19 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने फिर तोड़ा भारत का सपना, फाइनल में 79 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बार फिर भारतीय टीम का सपना तोड़ दिया है. रविवार को अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (Ind U19 vs Aus U19) को 79 रन से हरा दिया.

ऑस्ट्रेलिया का चौथा खिताब

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले साल 2012 और साल 2018 के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. ऑस्ट्रेलिया का यह चौथा अंडर-19 विश्व कप खिताब है. वहीं इस हार के बाद टीम इंडिया का छठी बार आईसीसी अंडर 19 विश्व कप जीतने का सपना अधूरा रह गया.

फाइनल मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम में 50 ओवर में ही सात विकेट पर 253 रन बनाए. हरजस सिंह ने 55 रन की पारी खेली. राज लिंबानी ने तीन विकेट चटकाए, वहीं नमन तिवारी को दो सफलता मिली.

174 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया

254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर ढेर हो गई. आदर्श सिंह (47) और मुरुगन अभिषेक (42) को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका.