U19 World Cup: भारत ने नौवीं बार फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया

सचिन दास और कप्तान उदय सहारन की पारी से भारत ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने नौवीं बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया पांच बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है, अब भारत की नजरें छठे खिताब पर होगी. उदय सहारन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 244 रन बनाए.गिलबर्ट प्रीटोरियस ने 76 रन और रिचर्ड सेलेट्सवेन ने 64 रन की पारी खेली. भारत के लिए राज लिंबानी ने तीन और मुशीर खान ने दो विकेट चटकाए. भारत के सामने जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य था, भारत ने 48.5 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत के लिए सचिन दास ने 96 रन और उदय सहारन ने 81 रन की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों के बीच 171 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई.

टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा 5 बार जीता है. भारतीय टीम ने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है, जबकि तीन बार टीम उपविजेता रही है.