Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत की अफवाह, एम्स प्रशासन ने दिया यह जवाब

1 min read
Chhota Rajan death Rumor

Chhota Rajan (Photo- Social media)

नई दिल्ली. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना वायरस से शुक्रवार को मौत (Chhota Rajan death rumor) की अफवाह सामने आई.  देखते ही देखते यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई. मौत की अफवाह सामने आने के बाद दिल्ली एम्स प्रशासन सामने आया कि इन खबरों का खंडन किया और कहा कि छोटा राजन जिंदा है. बता दें कि छोटा राजन को कोरोना संक्रमित होने के बाद दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया है.

2015 में इंडोनेशिया से गिरफ्तारी के बाद छोटा राजन (Chhota Rajan) को दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया था. अप्रैल के आखिरी हफ्ते में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उसे दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का निधन, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

इसी साल जनवरी महीने में  मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Chhota Rajan) को जबरन वसूली मामले में दोषी ठहराते हुए 2 साल कैद की सजा सुनाई थी. छोटा राजन पर वर्ष 2015 में नंदू वाजेकर नामक एक बिल्डर को धमकाने और उससे 26 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप था. इसी मामले में उसे दोषी भी करार दिया गया था. इसके अलावा उसके खिलाफ कई और गंभीर आरोप थे. मुंबई में उसके खिलाफ दर्ज सभी मामले सीबीआई को स्थानांतरित कर दिए गए हैं और उस पर मुकदमा चलाने के लिए विशेष अदालत गठित की गई है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *