Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: बिहार चुनाव के लिये 18 दलों का नया गठबंधन, सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

1 min read
United Democratic alliance

United Democratic alliance

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर एक और नया गठबंधन चुनावी मैदान में उतर चुका है. पूर्व सांसद और भारतीय सबलोग पार्टी (Bhartiya Sablog Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण कुमार (Arun Kumar) के नेतृत्व में बने इस गठबंधन में 18 दल शामिल हैं और इसे युनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस (UDA) नाम दिया गया है. यह गठबंधन राज्य की सभी 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा.

युनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस (UDA) की ओर से पटना के होटल सम्राट इंटरनेशनल में संवाददाता-सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें 18 पार्टियों के लोग उपस्थित रहे। भारतीय सबलोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के मूल्यों व मुद्दों को बचाने के लिए युनाईटेड डेमोक्रेटिक एलायंस (United Democratic alliance ) बिहार के 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.

कृषि बिल पर अरूण कुमार ने मोदी सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राज्य सरकार (State government) ने शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी व्यवस्थाएं चौपट कर दी है. शराबबंदी, बालूबंदी कर माफियाओं को बढ़ावा दिया है. आज की मीडिया हाउस को भी विज्ञापन और पैकेज से संचालित किया जा रहा है.

Bihar Election: जेडीयू ने 15 बागी नेताओं पर की कार्रवाई, छह साल के लिये पार्टी से निकाला   

वहीं स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ वीरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान समय में प्रकृति केन्द्रित विकास की सतत आवश्यकता है. किसी भी राज्य या देश के विकास के मामले में वहां के भूगोल व प्रकृति की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. स्वाभिमान पार्टी पढ़ाई, लिखाई, दवाई जैसी आवश्यकताओं की पूर्ती कर नशामुक्त व्यक्ति, विषमुक्त खेती व भ्रष्टाचारमुक्त राजनीति की स्थापना को प्रतिबद्ध है.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक स्वामी राममोहन दास ने कहा कि स्वाभिमान पार्टी अन्य दलों के विकल्प की जगह वैकल्पिक राजनीति करने आई है. जिसमें सुचितापूर्ण भावों से युक्त नये लड़के, नये हथियार, नये औजार का प्रयोग राजनीति क्षेत्र में कर रही है.

Bihar Election: जेडीयू के पूर्व विधायक सहित कई आरजेडी नेता पप्पू यादव की पार्टी ‘जाप’ में शामिल 

संवाददाता सम्मेलन में भारतीय सबलोग पार्टी के मीडिया प्रभारी रवि शंकर उर्फ पप्पू शर्मा, स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र नारायण, असलम बेग, राजीव भृगुकुमार, उपेन्द्र सिंह कुशवाहा, शिशुपाल आदि लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *