अनलॉक-2 को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइन, मंगलवार को देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
1 min read
pm narendra modi
केंद्र सरकार ने अनलॉक- 2 को लेकर सोमवार को गाइडलाइन जारी कर दी। 30 जून को अनलॉक- 1 की अवधि समाप्त हो रही है । अनलॉक- 2 में कई गतिविधियों को छूट दी गई है, अब रात के कर्फ्यू में एक घंटे की छूट दी गई है, अब नाइट कर्फ्यू की अवधि रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक होगी। स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे और कंटेनमेंट जोन में सख्त पाबंदी जारी रहेगी। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम चार बजे देश को संबोधित करेंगे।
Prime Minister @narendramodi will address the nation at 4 PM tomorrow.
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2020
क्या है नया दिशानिर्देश:
दुकान में पांच लोगों से ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति, मगर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।
सीमित संख्या में घरेलू उड़ानों और सवारी ट्रेनों की अनुमति दी जा सकती है।
15 जुलाई से केंद्र और राज्य सरकारों की ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शुरू होगी, सरकार एसओपी जारी करेगी।
स्कूल- कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे ।
अब नाइट कर्फ्यू की अवधि रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक होगी ।
मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल बंद रहेंगे।
Ministry of Home Affairs issues new Guidelines for #Unlock2, to be in force upto 31.07.2020.
Opens up more activities outside Containment Zones;
Strict enforcement of #lockdown in Containment Zones.Read: https://t.co/Xqv95KcHUz pic.twitter.com/lQFDnrnoJv
— PIB India (@PIB_India) June 29, 2020