Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

अनलॉक-3 को लेकर जारी हुई गाइडलाइंस, जानिये क्या खुलेंगे और क्या बंद रहेंगे ?

1 min read
अनलॉक- 3

अनलॉक- 3

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक- 3 को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है। अनलॉक- 3 में सरकार की तरफ से कई छूट दी गई है। नाइट कर्फ्यू को अब पूरी तरह हटा लिया गया है। वहीं जिम और योगा सेंटर भी पांच अगस्त से खोल दिये जायेंगे। सिनेमा हॉल और थियेटर के अलावा मेट्रो का परिचालन पर फिलहाल रोक जारी रहेगी। स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।

क्या खुलेंगे ?

1. रात के दौरान लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध यानी नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया है।

2. योगा संस्थान और जिम को 5 अगस्त, 2020 से खोलने की अनुमति दे दी जाएगी।

3. स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए अनुमति दी जाएगी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

4. वंदे भारत मिशन के अंतर्गत सीमित रूप में अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात को अनुमति

5. अंतर-राज्यीय और राज्यों के भीतर लोगों व सामान की आवाजाही पर किसी तरह की रोक नहीं होगी।

 

क्या बंद रहेंगे ?

1. मेट्रो का परिचालन अभी पूरी तरह बंद रहेगा।

2.स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।

3. मनोरंजन पार्क, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थिएटर बंद रहेंगे।

4. सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक और खेल आयोजन नहीं होंगे।

5. वैवाहिक कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों को जमा होने की इजाजत नहीं होगी। अंतिम संस्कार में भी 20 लोगों से ज्यादा के शामिल होने पर पाबंदी रहेगी।

कंटनेमेंट जोन में सख्ती जारी रहेगी। 65 साल से ज्यादा के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को निकलने की इजाजत नहीं होगी। सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना पूरी तरह अनिवार्य रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.