Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

यूपी की सात विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव, जानिये पिछले चुनाव में यह सीट किसके पास थी

Rajyasabha byelection

Rajyasabha byelection

लखनऊ. निर्वाचन आयोग ने 11 राज्य की 56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान कर दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव के साथ इन सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे. यूपी की रिक्त सात विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव कराया जाएगा. 10 नवंबर को नतीजे घोषित किये जायेंगे.

चुनाव आयोग के मुताबिक 9 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नामाकंन के लिए 16 अक्टूबर आखिरी तारीख है, जबकि 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं.

इन सीटों पर होगी वोटिंग:

टुंडला (फिरोजाबाद)

बुलंदशहर

नौगांवा सादात (अमरोहा)

घाटमपुर (कानपुर नगर)

बांगरमऊ (उन्नाव)

मल्हनी (जौनपुर)

देवरिया सदर

‎पिछले चुनाव की स्थिति:

जिन सात सीटों पर चुनाव होना है, उसमें जौनपुर की मल्हनी सीट समाजवादी पार्टी के पास थी, बाकी सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा था. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे इस उपचुनाव को सेमीफाइनल भी माना जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *